गौतम बुद्ध नगर के बाद अब गाजियाबाद में भी सील बंद इलाको में होम डिलीवरी शुरू, प्रशासन ने 101 वेंडरों नंबर जारी किए

गौतम बुद्ध नगर के बाद अब गाजियाबाद में भी सील बंद इलाको में होम डिलीवरी शुरू, प्रशासन ने 101 वेंडरों नंबर जारी किए

गौतम बुद्ध नगर के बाद अब गाजियाबाद में भी सील बंद इलाको में होम डिलीवरी शुरू, प्रशासन ने 101 वेंडरों नंबर जारी किए

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

-जिलाधिकारी द्वारा जारी कराएं नंबर पर मजिस्टेट मुस्तैदganga-सील किए क्षेत्रों के बाहर नाकाबंदी, मोबाइल नंबर जारी, मंगाएं ऑनलाइन सामान

कोरोना वायरस से जंग जीतने के जिले के 13 संक्रमित क्षेत्रों में शनिवार को करीब 4 हजार लीटर दूध,फल-सब्जी समेत घरेलू सामान की सप्लाई मिलने से घरों में कैद लोगों को थोड़ी राहत मिल गई। जिले के 13 मुख्य प्वाइंट सील किए जाने के बाद 101 वेंडरों के जरिए अब सामान की सप्लाई शुरू हो गई हैं। 

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के मुताबिक 101 वेंडरों के साथ अनुबंध किया गया है। वहीं, इन इलाकों के लिए मेडिकल स्टोर से लेकर ईजी डे और मॉल के नंबर समेत 52स्टोर, मेडिकल स्टोर, मॉल आदि के नंबर जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का पालन करते हुए इन नंबरों पर कॉल अब दूध,फल,सब्जी, दवाई आदि सामान मंगा सकते हैं। 

गुरूवार की रात 12 बजे से जिले के 13 हॉट स्पॉट पूरी तरह से सील किए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा नंबर जारी कराने के बाद शनिवार को इलाकों में तैनात किए स्पेशल-26 मजिस्ट्रेटों द्वारा सामान की सप्लाई सुनिश्चित कराई गई। एडीएम सिटी शैलेंद्र्र कुमार सिंह ने जहां क्षेत्रों का जायजा लेते हुए सील का पूरी तरह से पालन करने के लिए मजिस्ट्रेट को दिशा-निर्देश दिए। 

वहीं,सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रेंड सवाना सोसायटी, नंदग्राम, मोहननगर आदि इलाकों में दूध, सब्जी, फल आदि की सप्लाई कराई। होम डिलीवरी के लिए जारी किए नंबरों से अब कोई भी व्यक्ति सामान मंगा सकते हैं। सील 13 हॉट स्पॉट 13 अप्रैल तक सील रहेंगे। इनमें रहने वाले लोगों की सुविधा के लि फल, सब्जी, दूध और दवाओं की आपूर्ति को लेकर 101 वेंडरों के साथ अनुबंध किया हैं। इनमें 29 डोर स्टेप डिलीवरी, 24 फल एवं सब्जी विक्रेता, 29 दूध डेयरी स्वामी,19 मेडिकल स्टोर संचालक हैं। 

एरिया के लोगों को इन वेंडरों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जरूरत के समय वह फोन कर सामान मंगवा सकते हैं। केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन एवं सेवियर सोसाइटी मोहननगर में 24 घंटे दूध उपलब्ध कराने को फ्रिजर लगवाएं गए हैं। इन 13 हॉट स्पॉट पर करीब 4 हजार लीटर दूध, 15 कुंतल फल, 21 कुंतल सब्जी, 7 कुंतल राशन नागरिकों को पहुंचाया गया। 

जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए सील इलाकों का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बतायया कि 13 हॉट स्पॉट में कोरोना वायरस की दृष्टि से चिन्हित सील किए हैं। वहां की दिन-रात निगरानी के लिए 26 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। रोजाना हॉट स्पॉट पर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक और शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक नामित मजिस्ट्रेट ड्यूटी कर रहे हैं। 

वहीं,एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि हॉट स्पॉट सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ सील किए गए इलाकों में लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए करीब 700 पुलिस अधिकारी,पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इन इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3 एएसपी,5 सीओ,6 इंस्पेक्टर,24 दारोगा,195 हेडकांस्टेबल और लगभग 500 सिपाही तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 50 पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं। 40 से अधिक अन्य पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं। ड्रोन कैमरों के जरिए इन इलाकों पर नजर रखी जा रही हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.