कोरोना से जंग में एंबुलेंस की अहम भूमिका, हर शनिवार को होगी एंबुलेंस की परेड

कोरोना से जंग में एंबुलेंस की अहम भूमिका, हर शनिवार को होगी एंबुलेंस की परेड

कोरोना से जंग में एंबुलेंस की अहम भूमिका, हर शनिवार को होगी एंबुलेंस की परेड

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गाजियाबाद जनपद में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से निपटने में एंबुलेंस की महत्वपूर्ण भूमिका है। एंबुलेंस सिस्टम को दुरूस्त बनाए रखने के लिए अब प्रत्येक शनिवार को एंबुलेंस परेड कराने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ चिकित्सक एंबुलेंस की जांच करेंगे। 

कोविड संक्रमितों को एल-1, एल-2 और एल-3 चिकित्सालयों में पहुंचाने को एंबुलेंस की व्यवस्था है। गंभीर मरीजों के लिए एडवांस लेवल एंबुलेंस की व्यवस्था है। एंबुलेंस का आवागमन इंटीग्रेटिड कोविड कंट्रोल रूम से नियन्त्रित होता है। वर्तमान में 5 एडवांस लेवल और 38 सामान्य लेवल एंबुलेंस हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र से 50 एंबुलेंस अधिग्रहण की गई हैं। 

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने एंबुलेंस की चैक लिस्ट तैयार कराई है। चैक लिस्ट के हिसाब से एंबुलेंस को रखना होगा। एंबुलेंस का रैस्पोंस समय चैक करने को मॉकड्रिल भी औचक रूप से कराई जाती है। कंट्रोल रूम के प्रभारी ने बताया है कि एंबुलेंस रैस्पोंस टाईम नोडल अधिकारी की जांच में काफी अच्छा पाया गया है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रत्येक शनिवार को सभी एंबुलेंस का निरीक्षण के लिए एंबुलेंस परेड कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ चिकित्सक जांच करेंगे और देखेंगे कि एंबुलेंस सही ढंग से व्यवस्थित रहें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.