GHAZIABAD: पुलिस कर्मियों को एन्टी कोरोना किट बांटी गईं

GHAZIABAD: पुलिस कर्मियों को एन्टी कोरोना किट बांटी गईं

GHAZIABAD: पुलिस कर्मियों को एन्टी कोरोना किट बांटी गईं

Tricity Today | Anti Corona kits distributed to police personnel in Ghaziabad

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को पीआरवी-113 पर तैनात पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाव करने के लिए एन्टी कोरोना किट बांटी हैं। जिले में यूपी 112 के 40 दोपहिया और 59 चार पहिया वाहन हैं। इन पर तैनात पुलिस कर्मियों को एन्टी कोरोना किट दी गई हैं। जिनमें मास्क, सैनेटाइजर, ग्लास, हैण्डवाश, सर्फ, गर्म पानी की बोतल, फुल बाॅडी सूट हैं।

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि सभी पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण रोकने के लाॅकडाउन को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने का आदेश दिया गया है। जिसके लिए पेट्रोलिंग करने, भीड़ इकट्ठी नहीं होने देने और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का आदेश दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में लोगों को बिना वजह घरों से नहीं निकलने दिया जाएगा।

एसएसपी ने कहा, ऐसे में यह जरूरी है कि पुलिस अपनी सुरक्षा भी करे। इसके लिए पुलिस कर्मियों को एंटी कोरोना वायरस किट दी गई हैं। गाजियाबाद में लाॅकडाउन और सख्ती से लागू किया जाएगा। और बढ़ाई जाए। एसएसपी ने कहा कि अभी पुलिस कर्मी समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं। मास्क का उपयोग करें। किट में उपलब्ध करवाया गया सेनेटाइजर इस्तेमाल करते रहें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.