नोएडा में अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए ने लिया बड़ा फैसला, घरेलू सहायक अभी नहीं आएंगे, बहुत जरूरी है तो

नोएडा में अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए ने लिया बड़ा फैसला, घरेलू सहायक अभी नहीं आएंगे, बहुत जरूरी है तो

नोएडा में अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए ने लिया बड़ा फैसला, घरेलू सहायक अभी नहीं आएंगे, बहुत जरूरी है तो

Tricity Today | नोएडा में अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए ने लिया बड़ा फैसला

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन्स को लेकर गुरुवार को नोएडा सेक्टर-100 के सेंचुरी अपार्टमेंट में रेजुडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की बैठक हुई। अपार्टमेंट के निवासी घरेलू सहायकों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को अभी सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया है। दरअसल, निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आरडब्ल्यूए ने यह फैसला लिया है।

RWA के अध्य्क्ष पवन यादव ने बताया कि बैठक से पूर्व ऑफिस को सैनिटाइज़ किया गया। उपस्थित सदस्यों की थर्मल स्कैनर से जांच की गई। सभी ने मास्क पहना था। सोशल डिस्टेंशिंग के साथ बैठक में भाग लिया। मेड, कुक आदि के सम्बंध में सोसाएटी ग्रुप पर भी सदस्यों से चर्चा की गई। जिसके आधार पर पाया कि सभी सदस्यों ने एक मत से सोसायटी की सुरक्षा के लिए अभी सहायकों को नहीं बुलाने का निर्णय लिया। साथ ही यदि कोई सदस्य विशेष मांग करता है और मांग जायज है तो वह सहायक केवल एक घर में ही काम करेगा। 

पवन यादव ने बताया कि ऐसे घरेलू सहायकों को RWA आते-जाते समय थर्मल स्केनिंग, मास्क सनीटाइज़ेशन आदि करेगी। इसके साथ ही 5 अप्रैल से शुरू किए गए सफाई, सुरक्षाकर्मियों को भोजन कराने वाले और सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे सेंचुरी रोटी बैंक में योगदान देने वाले सभी परिवारों को धन्यवाद दिया गया। रोटी बैंक में आई रोटी प्राधिकरण के वर्क सर्कल-9 को दी जा रही हैं। स्टाफ प्राधिकरण के रसोई घरो में रोटियां ले जा रहा है। 

पवन यादव ने बताया कि घरों से बाहर काम पर जा रहे या समान लेने के लिए निकल रहे लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने होगा। साथ ही सोसाइटी में कोई परिवार, बुजुर्ग या असहाय लोग हैं, जिन्हें कोई भी पारिवारिक परेशानी या आर्थिक मदद की आवश्यकता है तो सोसायटी बिना पहचान बताए उनके भोजन आदि की व्यवस्था करेगी। 

पवन यादव ने बताया कि सभी सहायकों जैसे गाड़ी साफ करने वाले, मैड, कुक, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, माली आदि को मई माह का वेतन देने की अपील की गई। बैठक में केवल 5 पदाधिकारियों पवन यादव, दिलीप मिश्रा, मदन शर्मा, रजनीश तिवारी, राहुल यादव  ने भाग लिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.