नोएडा की बहुमंजिला पार्किंग में रेस्टोरेंट और दुकानों का आवंटन करेगा प्राधिकरण, ये होगा किराया

नोएडा की बहुमंजिला पार्किंग में रेस्टोरेंट और दुकानों का आवंटन करेगा प्राधिकरण, ये होगा किराया

नोएडा की बहुमंजिला पार्किंग में रेस्टोरेंट और दुकानों का आवंटन करेगा प्राधिकरण, ये होगा किराया

Google Image | Noida Multilevel Parking

नोएडा में सेक्टर-38ए स्थित बहुमंजिला वाहन पार्किंग में दुकान और रेस्टोरेंट चलाए जाएंगे। यहां दुकान और रेस्टोरेंट किराए पर देने की योजना प्राधिकरण ने निकाली है। योजना में 6 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इससे पहले दो बार इनको बेचने के लिए निकाली गई योजना में कोई खरीदार नहीं आया था। इस वजह से प्राधिकरण ने व्यवस्था में बदलाव कर इनको किराए पर देने का निर्णय लिया है।

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी कुमार संजय ने बताया कि इस पार्किंग के भूतल पर 28 और दूसरे तल पर 8 दुकान बनाई गई हैं। इसके अलावा सातवें तल पर 2 रेस्टोरेंट भी बनाए गए हैं। इनको किराए पर दिया जाना है। इस योजना में एसबीआई के पोर्टल property.etender.sbi के जरिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। योजना में भूतल की दुकानों के लिए न्यूनतम किराया शुल्क 726 रुपए 80 पैसे प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है। दूसरे तल की दुकानों के लिए न्यूनतम किराया 739 रुपए 52 पैसे प्रति वर्ग मीटर और सातवें तल के रेस्टोरेंट के लिए न्यूनतम किराया शुल्क 603 रुपए 72 पैसे प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है। 

विशेष कार्याधिकारी कुमार संजय ने बताया कि ई-ऑक्शन में पहली बोली आरक्षित दर से 50 रुपए प्रति वर्ग मीटर की अतिरिक्त वृद्धि कर लगाई जाएगी। ई-ऑक्शन 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बज के बीच कराया जाएगा। सफल आवेदकों को किराया अनुबंध के साथ 11 महीने की किराए की धनराशि का एक मुश्त भुगतान प्राधिकरण को करना होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.