नए सेक्टरों में नहीं होगी बिजली की समस्या, एसीईओ बोले- जल्द होगा काम पूरा

नोएडा में बन रहा हाईटेक GIS सब स्टेशन : नए सेक्टरों में नहीं होगी बिजली की समस्या, एसीईओ बोले- जल्द होगा काम पूरा

नए सेक्टरों में नहीं होगी बिजली की समस्या, एसीईओ बोले- जल्द होगा काम पूरा

Tricity Today | Symbolic

Noida News : नोएडा प्राधिकरण शहर में बिजली की व्यवस्था को बेहतर करने की योजना पर काम कर रहा है। इस क्रम में प्राधिकरण के एसीईओ संजय कुमार खत्री ने सेक्टर-45 स्थित 220/132 केवी जीआईएस सब स्टेशन का निरीक्षण किया। प्राधिकरण का दावा है कि नए बिजली सब स्टेशन बनने से पुराने सेक्टरों और गांवों में बने बिजली सब स्टेशनों पर लोड कम होगा। इससे वहां बेहतर बिजली आपूर्ति हो सकेगी।

जीआईएस सब स्टेशन 
एसीईओ संजय खत्री ने मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग की टीम और राज्य निर्माण निगम की एजेंसी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना को समय पर पूरा करने पर जोर दिया, साथ ही निर्माण की गुणवत्ता पर कोई समझौता न करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह जीआईएस सब स्टेशन नोएडा के विद्युत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अत्याधुनिक सब स्टेशन के पूरा होने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा और वोल्टेज की समस्या का समाधान मिलेगा।Image
एसीईओ संजय खत्री ने सब स्टेशन का निरीक्षण किया।

मजबूत विद्युत का ढांचा जरूरी : एसीईओ
एसीईओ संजय कुमार ने कहा कि नोएडा में बढ़ते विकास और औद्योगिक गतिविधियों को देखते हुए मजबूत विद्युत का ढांचा जरूरी है। इसके तहत ही शहर में अलग-अलग जगह सब स्टेशन बनाए जा रहे है। यह सब स्टेशन आधुनिक गैस इन्सुलेटेड स्विचगियर (GIS) तकनीक पर आधारित है, जो बाकि सब स्टेशनों की तुलना में अधिक बहेतर होती है। इससे न केवल बिजली वितरण की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि बिजली की बर्बादी भी कम होगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.