नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों के लिए बड़ी खबर, फेक्ट्री शुरू करने के लिए आवेदन करें, जिला प्रशासन ने वेब पोर्टल शुरू किया

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों के लिए बड़ी खबर, फेक्ट्री शुरू करने के लिए आवेदन करें, जिला प्रशासन ने वेब पोर्टल शुरू किया

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों के लिए बड़ी खबर, फेक्ट्री शुरू करने के लिए आवेदन करें, जिला प्रशासन ने वेब पोर्टल शुरू किया

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों के लिए बड़ी खबर है। जिला प्रशासन ने एक वेब लिंक जारी कर दिया है, जिस पर आवेदन करके नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्रियां शुरू की जा सकती हैं। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने यह वेब लिंक जारी किया है और उद्यमियों से अपील की है कि वह इस इंटीग्रेटेड लिंक के जरिए अपनी फैक्ट्रियां शुरू करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

जिले के उद्यमी संगठनों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी दी थी कि वह एचसीएल के सहयोग से एक इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल शुरू करवाने में लगे हैं। जिसके जरिए घर बैठे जिले के उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां इस इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल पर मिलेंगी। फैक्ट्रियों को लॉकडाउन पीरियड के दौरान शुरू करने के लिए सारी प्रक्रिया उपलब्ध करवाई जाएगी। किसी भी उद्यमी को किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सोमवार को जिलाधिकारी ने यह वेब लिंक जारी कर दिया है।

हम यहां आपके सुलभ उपयोग के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। आप इस वेब लिंक पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अपनी अपनी इकाई से जुड़ी जानकारियां देनी होंगी। आवेदन पर जिला प्रशासन जरूरी संशोधन अथवा अनुमति देगा।

(Portal for Industrial Permissions during Lockdown in Gautam Buddha Nagar https://ipassgbn.azurewebsites.net/auth/login )

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.