Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। यूपी पुलिस में प्रादेशिक सेवा संवर्ग (पीपीएस) के 39 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इस बदलाव में गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों का भी तबादला शामिल है। गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी और एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है।
नोएडा से एक एडिशनल डीसीपी को स्थानांतरित करके गाजीपुर भेजा गया है। जबकि अलीगढ़ के एसपी ट्रैफिक को गौतमबुद्ध नगर में तैनाती दी गई है। लखनऊ कमिश्नरेट में एक एसीपी को तबादला करके मुजफ्फरनगर भेजा गया है। गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक को लखनऊ में बतौर एडिशनल डीसीपी तैनाती दी गई।
तबादला सूची के मुताबिक अलीगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय को अपर पुलिस उपायुक्त बनाकर गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है। एडिशनल डीसीपी (ट्रैफिक) अनिल कुमार झा का कार्यभार संभालेंगे। अनिल कुमार झा गौतमबुद्ध नगर में लंबे अरसे से तैनात थे। पुलिस कमिश्नरेट बनने से पहले वह गौतमबुद्ध नगर के एसपी ट्रैफिक थे। अनिल कुमार झा को गाजीपुर का अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाकर भेजा गया है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में भी एक बदलाव किया गया है। लखनऊ के एसीपी दुर्गेश कुमार सिंह को स्थानांतरित करके मुजफ्फरनगर भेजा गया है। दुर्गेश कुमार सिंह मुजफ्फरनगर में एसपी क्राइम के रूप में नियुक्त किए गए हैं। दूसरी ओर गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह को स्थानांतरित करके लखनऊ कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी बनाकर भेजा गया है।
पुलिस अफसरों की पूरी तबादला लिस्ट