NOIDA: भरे बाजार कारोबारी को 3 गोलियां मारीं

NOIDA: भरे बाजार कारोबारी को 3 गोलियां मारीं

NOIDA: भरे बाजार कारोबारी को 3 गोलियां मारीं

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा के सेक्टर-70 में बुधवार की शाम टिम्बर कारोबारी पर बीच सड़क पर पल्सर सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग से वहां भगदड़ मच गई। कारोबारी को मरा समझकर बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। बदमाश घटनास्थल के पास कई दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

सूचना मिलने पर थाना फेज थ्री पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कारोबारी को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस जमीनी विवाद और कारोबारी रंजिश को लेकर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक संजय मित्तल का सेक्टर 49 बरौला और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा में मकान है। दोनों जगह संजय ने टिम्बर और सैटरिंग सप्लाई का आफिस खोला हुआ है। सेक्टर 70 में संजय के भतीजे दिनेश मित्तल भी कारोबार करते हैं। कारोबारी अक्सर सेक्टर 70 स्थित स्टाइल मिरर नाम के सैलून पर सेविंग और कटिंग कराने आते रहते हैं। बुधवार को भी करीब 5 बजे कारोबारी अपनी सेंट्रो कार से सेक्टर 70 सैलून की शॉप पर जा रहे थे।

संजय जैसे ही कार से उतरे वहां पहले से ही घात लगाए पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर पांच राउंड फायरिंग की। तीन गोली उनके हाथ में लगी हैं। कारोबारी को मरा समझकर बदमाश तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हुए वहां से भाग निकले। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद कारोबारी का भतीजा दिनेश भी वहां पहुंच गया।

पुलिस ने बताया कि पल्सर बाइक पर तीन बदमाश थे। आगे और पीछे बैठे बदमाश ने हेलमेट लगाया हुआ था। जबकि, बीच में बैठे बदमाश ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। तीनों बदमाश घटनास्थल के आस-पास मौजूद दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। फुटेज में तीनों बदमाश तेजी से बाइक दौड़ाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

पुलिस ने शुरूआती जांच में बदमाशों के सुपारी किलर होने की आशंका जताई है। पुलिस को अंदेशा है कि बदमाशों को किसी ने कारोबारी को मारने के लिए सुपारी दी होगी। जिसके बाद बदमाशों ने पहले कई दिन तक कारोबारी की रेकी की। फिर वारदात को अंजाम दिया है। 

इस वारदात के बारे में नोएडा सेंट्रल के डीसीपी हरीश चन्दर का कहना है कि कारोबारी की हालत खतरे से बाहर है। कारोबारी के हाथ में तीन गोलियां लगी हैं। बदमाशों ने उन पर पांच राउंड फायरिंग की थी। कारोबारी रंजिश के तहत यह फायरिंग की गई है। अभी तक कारोबारी या उसके परिजनों की ओर से शिकायत नहीं की गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.