BREAKING : हाथरस मामले में मुख्यमंत्री ने परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा की, नौकरी और घर भी मिलेंगे

BREAKING : हाथरस मामले में मुख्यमंत्री ने परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा की, नौकरी और घर भी मिलेंगे

BREAKING : हाथरस मामले में मुख्यमंत्री ने परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा की, नौकरी और घर भी मिलेंगे

Google Image | UP Chief minister Yogi Adityanath

हाथरस में दलित युवती के साथ कथित बलात्कार और उसके बाद हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इससे पहले सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया गया था। अब इसमें 15 लाख रुपये और अतिरिक्त जोड़े गए हैं। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने घर देने का ऐलान भी किया है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि हाथरस मामले में सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसमें मुख्य रूप से 5 बिंदु शामिल हैं। परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने के लिए 25 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर सरकारी नौकरी मिलेगी। राज्य शहरी विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना में एक घर का आवंटन किया जाएगा। इस मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए की जाएगी। मुख्यमंत्री के आदेश पर 3 सदस्यीय एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। एसआईटी का गठन पुलिस महानिरीक्षक करेंगे। जिससे इस पूरे प्रकरण की जल्दी से जल्दी जांच करके चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाए। उसके बाद सीमित समय में मुकदमे की सुनवाई पूरी करके आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.