ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिल्डर ने बिजली काटने का नोटिस जारी की, मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान निवासी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिल्डर ने बिजली काटने का नोटिस जारी की, मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान निवासी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिल्डर ने बिजली काटने का नोटिस जारी की, मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान निवासी

Tricity Today | Greater Noida West

ग्रेटर वेस्ट स्थित विक्ट्री वन सेंट्रल सोसायटी में रहने वाले निवासी मूलभूत सुविधाए नहीं मिलने से बेहद परेशान हैं। लोगों ने सुविधा न मिलने पर पिछले डेढ़ माह से मेंटिनेस चार्ज देना बंद कर रखा है। जिसके बाद बिल्डर की तरफ से दो दिन में पूरा चार्ज जमा न करने पर बिजली काटने के लिए नोटिस जारी किया है। ऐसे में निवासी परेशान है। आरोप है कि सुविधाओ की मांग को लेकर कई बार मेंटिनेस टीम से बातचीत करने की कोशिश की गई है। लेकिन कोई हल नहीं निकला है। बिना सुविधा के पैसो की मांग की जा रही है। 

सोसायटी के निवासी विनोद सोनी ने बताया कि सोसायटी में 100 से ज्यादा परिवार रह रहे हैं। जबकि कई फ्लैट में पजेशन प्रकिया में है। सोसायटी में रह रहे परिवार पिछले काफी समय से मूलभूत सुविधा के अभाव में रह रहे हैं। जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। कई महीने बीत जाने के बाद भी सोसायटी की बॉउड्रीवाल का निर्माण नहीं हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है।
 
उनका कहना है कि सुविधा न मिलने पर मेंटिनेस चार्ज रोक दिया है। जिसके बाद अब नोटिस कर बिल्डर ने पूरा चार्ज एक साथ जमा करने की बोल रहे हैं। सुविधा न मिलने पर किस बात चार्ज लिया जा रहा है, इसका हम विरोध करते हैं। बिल्डर की तरफ से दो दिन में चार्ज जमा न होने पर बिजली सप्लाई बंद करने को नोटिस दिया है। मांग है कि अब चार्ज देने को तैयारी है, लेकिन सुविधा पहले दी जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.