Ghaziabad: बिल्डर विक्रम त्यागी का केस एसटीएफ को ट्रांसफर, धरना शुरू हुआ

Ghaziabad: बिल्डर विक्रम त्यागी का केस एसटीएफ को ट्रांसफर, धरना शुरू हुआ

Ghaziabad: बिल्डर विक्रम त्यागी का केस एसटीएफ को ट्रांसफर, धरना शुरू हुआ

Google Image | बिल्डर विक्रम त्यागी

विक्रम की बरामदगी की मांग को लेकर धरना, सपा ने दिया समर्थनgangaअब बिल्डर के अपहरण की जांच यूपी स्पेशल टास्क फोर्स करेगीgangaअपर मुख्य सचिव ने एसटीएफ से 3 दिन में प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी हैgangaदूसरी ओर परिजन, रिश्तेदार और विपक्ष ने धरना शुरू कर दिया है

गाजियाबाद सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में रहने वाले बिल्डर विक्रम त्यागी के अपहरण की जांच अब स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) करेगी। इस मामले में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने एसटीएफ से अपहरण कांड की प्रोग्रेस रिपोर्ट 3 दिन में तलब की है। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच एसटीएफ को स्थानांतरित कर दी है।

गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि एसटीएफ अब बिल्डर विक्रम त्यागी के मामले की जांच करेगी। जिले में बढ़ती वारदातों को लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा की घेराबंदी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी ने राजनगर एक्सटेंशन में विक्रम त्यागी की बरामदगी को लेकर चल रहे धरने को अपना समर्थन दिया और उनकी सकुशल वापसी की मांग की। सपा के जिलाध्यक्ष राशिद मालिक और महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व में कायकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे। सपा नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

सपा के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक और महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रामराज्य नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। प्रदेश में जिस पुलिस पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, आज वो ही सुरक्षित नहीं हैं। पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं और सरकार खामोश है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश योगी पर नहीं संभल रहा है। ऐसी नकारा सरकार को राज्यपाल से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करते हैं। धरने में वीरेंदर यादव, जेपी कश्यप, नीरज त्यागी हिमांशु पराशर, हरेंद्र कसाना, राजीव गुर्जर, दिलशाद इस्लाम, मनोज पंडित, सर्वेश यादव, निर्दोष त्यागी, राजन कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

वहीं, बिल्डर विक्रम त्यागी को बरामद न किये जाने और पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या के विरोध में नवयुवा शक्ति संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा त्यागी ने कहा कि लापता बिल्डर विक्रम त्यागी की जल्द सकुशल बरामदगी की जाए। इसके अलावा पत्रकार विक्रम जोशी की सरेआम बीच सड़क पर गुंडों-बदमाशों ने हत्या कर दी। इसमें पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। दोनों मामलों में ढिलाई बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ ठोस व प्रभावी कदम उठाते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान गुरु त्यागी, ईश्वरम महाराज, अंकित त्यागी, विक्की, सुभजंलि त्रिपाठी, रतन त्यागी, अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.