यूपी विधान परिषद चुनाव के मतदान में पिछड़े मेरठ-सहारनपुर, वाराणसी और इलाहाबाद में बम्पर वोटिंग, देखिए सीटवार अब तक के रुझान

यूपी विधान परिषद चुनाव के मतदान में पिछड़े मेरठ-सहारनपुर, वाराणसी और इलाहाबाद में बम्पर वोटिंग, देखिए सीटवार अब तक के रुझान

यूपी विधान परिषद चुनाव के मतदान में पिछड़े मेरठ-सहारनपुर, वाराणसी और इलाहाबाद में बम्पर वोटिंग, देखिए सीटवार अब तक के रुझान

Google Images | MLC Voting

उत्तर प्रदेश की 11 शिक्षक और स्नातक विधान परिषद सीटों के लिए आज सुबह 8:00 बजे से मतदान जारी है। पांच स्नातक और 6 शिक्षक विधान परिषद सीटों के लिए यह चुनाव करवाया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि मेरठ-सहारनपुर स्नातक और शिक्षक दोनों सीटों पर सबसे कम मतदान हुआ है। जबकि, सबसे ज्यादा मतदान वाराणसी और इलाहाबाद में दर्ज किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने दोपहर 2:00 बजे तक हुए मतदान पर रिपोर्ट जारी की है। पूरे उत्तर प्रदेश की सभी 11 सीटों का औसत मतदान दोपहर 2:00 बजे तक 38.29% रहा है। 

स्नातक सीटों पर दोपहर 2:00 बजे तक हुए मतदान की स्थिति

  1. आगरा स्नातक सीट 23.13%
  2. इलाहाबाद झांसी स्नातक सीट 29.75 %
  3. लखनऊ स्नातक सीट 24.26%
  4. मेरठ स्नातक सीट 22.51% 
  5. वाराणसी स्नातक सीट 26.12%

शिक्षक सीटों पर दोपहर 2:00 बजे तक हुए मतदान की स्थिति

  1. आगरा शिक्षक सीट 51.88%
  2. बरेली मुरादाबाद शिक्षक सीट 53.69% 
  3. गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक सीट 51.63% 
  4. लखनऊ शिक्षक सीट 45.97%
  5. मेरठ शिक्षक सीट 37.84%
  6. वाराणसी शिक्षक सीट 54.42%

उल्‍लेखनीय है कि विधान परिषद की 11 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। 

इस चुनाव से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने किनारा कर लिया है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्‍यादा 30 उम्‍मीदवार मेरठ स्‍नातक क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम 11 उम्‍मीदवार लखनऊ शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा आगरा स्‍नातक खंड क्षेत्र में 22, इलाहाबाद-झांसी स्‍नातक खंड क्षेत्र से 16, लखनऊ खंड स्‍नातक क्षेत्र से 24, वाराणसी खंड स्‍नातक से 22, आगरा खंड शिक्षक क्षेत्र से 16, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से 15, गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से 16, मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र से 15 और वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र से 12 उम्‍मीदवार मुकाबले में हैं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 5 खंड स्‍नातक और 6 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मंगलवार को मतदान होना है।

उल्‍लेखनीय है कि लखनऊ खंड स्‍नातक क्षेत्र से कांति सिंह, वाराणसी खंड स्‍नातक से केदार नाथ सिंह, आगरा खंड स्‍नातक से डॉक्‍टर असीम यादव, मेरठ खंड स्‍नातक से हेम सिंह पुंडीर, इलाहाबाद-झांसी खंड स्‍नातक से डॉक्‍टर यज्ञदत्त शर्मा और लखनऊ खंड शिक्षक से उमेश द्विवेदी, वाराणसी खंड शिक्षक से चेत नारायण सिंह, आगरा खंड शिक्षक से जगवीर किशोर जैन, मेरठ खंड शिक्षक से ओमप्रकाश शर्मा, बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड से संजय कुमार मिश्र और गोरखपुर-फैज़ाबाद खंड शिक्षक से निर्वाचित विधान परिषद सदस्‍य ध्रुव कुमार त्रिपाठी का कार्यकाल छह मई, 2020 को ही पूरा हो चुका है। कोरोना संक्रमण की वजह से यह चुनाव निर्धारित समय पर नहीं हो सका, लेकिन अब इन्‍हीं सीटों के लिए एक दिसंबर यानी मंगलवार को मतदान होगा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.