वेस्ट यूपी के 4 कुख्यात बदमाशों के बंगले और बीएमडब्ल्यू कारें जब्त, जानिए किस-किस पर गिरी गाज

वेस्ट यूपी के 4 कुख्यात बदमाशों के बंगले और बीएमडब्ल्यू कारें जब्त, जानिए किस-किस पर गिरी गाज

वेस्ट यूपी के 4 कुख्यात बदमाशों के बंगले और बीएमडब्ल्यू कारें जब्त, जानिए किस-किस पर गिरी गाज

Tricity Today | Bungalows and BMW cars of 4 notorious criminals in West UP seized

कानपुर कांड के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में गुंडे, गैंगस्टर और माफियाओं की कमर तोड़ने का आदेश जारी किया है। इसके लिए बाकायदा राज्य मुख्यालय से एक मोस्ट वांटेड और बड़े अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है। जिस पर गौतम बुध नगर पुलिस ने एक्शन भी शुरू कर दिया है। शनिवार को वेस्ट यूपी के 4 बड़े माफियाओं के बंगले, बीएमडब्ल्यू कारें और अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त किया गया है। करोड़ों रुपए की यह प्रॉपर्टी रंगदारी, फिरौती, अवैध वसूली और लूट-डकैती के जरिए अर्जित की गई थी।

जिले की पुलिस ने पश्चिमी यूपी के 4 कुख्यात बदमाशों की अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 8 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की हैं। जिनमें सबसे अधिक संपत्ति लोनी के करौली गांव के रहने वाले सतवीर बंसल की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 

सुन्दर भाटी पुत्र हुकुम सिंह भाटी, घंघोला थाना कासना गौतमबुद्ध नगर ने आपराधिक गतिविधियों से सम्पति अर्जित की हैं। इसकी जब्त हुई चल और अचल सम्पत्तियों का अनुमानित मूल्य 1.60 करोड़ रुपये है।

1. कृषि भूमि 0.1065 हैक्टेयर खाता संख्या 00157 खेत संख्या 167 ग्राम रामपुर माजरा परगना दनकौर वर्तमान मूल्य 40 लाख रुपये।
2. कृषि भूमि 0.08933 हैक्टेयर खाता संख्या 00008 खेत संख्या 142 ग्राम रामपुर माजरा परगना दनकौर वर्तमान मूल्य 40 लाख रुपये ।
3. ग्राम घंघोला में आबादी घोषित भूमि में स्थित मकान पर 11 लाख रुपये की कीमत की पैतृक भूमि पर 8 लाख रुपये की अपराध अर्जित संपत्ति से निर्माण कार्य कराया गया है।
4. ग्राम घंघोला में 700 वर्गगज के प्लाट पर कब्जा करके चार दीवारी करायी गयी है।
5. एक कार यूपी 16ईटी 6891 अनुमानित मूल्य लगभग 15 लाख रुपये।
6. एक गाड़ी आयशर यूपी 16बीटी 7892 अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपये।

सतवीर बंसल उर्फ सतवीर बंसला पुत्र किशनलाल निवासी घंघोला थाना कासना गौतमबुद्ध नगर मूल निवासी गगोली थाना लोनी जिला गाजियाबाद ने आपराधिक गतिविधियों से सम्पत्तियां अर्जित की हैं। जिनका अनुमानित मूल्य 2.60 करोड़ रुपये है।

सुमित नागर पुत्र पाल्लू उर्फ ऋषिपाल सिंह नागर निवासी ग्राम दुजाना थाना दादरी गौतमबुद्ध नगर ने आपराधिक गतिविधियों से चल-अचल सम्पत्तियां अर्जित की हैं। उसकी जब्त सम्पत्तियों का विवरण।

1. एक कार बीएमडब्ल्यू यूपी 16एके 3760 
2. एक कार ऑडी यूपी 16सीएल 3760

चन्द्रपाल प्रधान पुत्र यादराम निवासी ग्राम बम्बावड थाना बादलपुर गौतमबुद्ध नगर ने आपराधिक गतिविधियों से चल और अचल सम्पत्तियों अर्जित कीं। जिनको जब्त किया गया है।

1.एक बस यूपी 14जीटी 1358
2.एक ट्रैक्टर यूपी 16 बीडी 6548
3.एक कार मारुति एल्टो के-10 कार यूपी 16बीएम 1302

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.