Tricity Today | Punjab National Bank
गाजियाबाद में एक कारोबारी ने पंजाब नेशनल बैंक पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कारोबारी संजीव सक्सेना का कहना है कि बैंक ने उनकी चेक बुक का गलत इस्तेमाल किया और उनके खाते से डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम निकाल ली। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीओ आतिश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
गोविंदपुरम इलाके में रहने वाले कारोबारी संजीव सक्सेना का कहना है कि उनका मामला 2 साल पुराना है। पंजाब नेशनल बैंक पर उनका आरोप है कि बैंक में चेक बुक जारी की थी, मगर वो चेक बुक संजीव को नहीं दी गई। बल्कि फर्जी सिग्नेचर करके उनके खाते से डेढ़ करोड रुपये निकाल लिए गए। संजीव को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी। उन्होंने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
संजीव का कहना है कि, इस मामले में वो जानकारी मिलने के बाद से ही अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भी शिकायत की गई थी। काफी प्रयास के बाद अब मामले की जांच के आदेश हो पाए। संजीव सक्सेना ने ये भी आरोप लगाया है कि तत्कालीन बैंक स्टाफ और अधिकारियों की मिलीभगत से ये घोटाला हुआ है। जिसकी जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
उनका कहना है कि स्टाफ बदलने के बाद उनकी मदद की गई। इससे पहले बैंक ने उनकी मदद तक नहीं की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उच्चाधिकारियों के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है और जांच पड़ताल की जा रही है।