Tricity Today | IPS Ajay Pal Sharma
उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस अजयपाल शर्मा के साथ विवादों में आई दीप्ति शर्मा के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच सीबीसीआईडी की मेरठ यूनिट को दे दी है। इस मामले में आईटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज हैं।
दीप्ति शर्मा के खिलाफ गाजियाबाद, रामपुर और बुलंदशहर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। गाजियाबाद में दर्ज एक मामले में स्थानीय पुलिस न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। इस मामले की फिर से विवेचना करने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच होगी।
गौतमबुद्घ नगर के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण ने पांच आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद सरकार ने तत्कालीन डीजी विजिलेंस और मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया था। इन पांच आईपीएस में गौतमबुद्ध नगर और रामपुर के पूर्व एसएसपी अजयपाल शर्मा भी शामिल हैं।
एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में अजय पाल शर्मा पर कथित पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच डीजीपी मुख्यालय की मौजूदा एसआईटी से कराने और दीप्ति शर्मा के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच सीबीसीआईडी से कराने की संस्तुति की गई थी।
वहीं, कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण जांच की रफ्तार सुस्त है। लॉकडाउन के बाद ही इस मामले की जांच में तेजी आएगी। हालांकि, जांच को आगे बढ़ाने के लिए सीबीसीआईडी की मेरठ यूनिट ने संबंधित जिलों से एफआईआर की कॉपी मांगी है। जानकारी मिली है कि मुकदमे सीबीसीआईडी को ट्रांसफर किए जा रहे हैं।