Google Image | CBSE 10th/12th compartment exams
CBSE Compartment Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। ये परीक्षाएं 22 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेंगी। दसवीं की परीक्षा 22, 23, 25, 26 और 28 सितंबर को संपन्न होंगी। 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22, 23, 24, 25, 26, 28 और 29 सितंबर को पूरी कराई जाएंगी। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10:30 बजे से आरंभ होंगी और विषयवार 2 या 3 घंटे तक चलेंगी।
कोरोना महामारी की वजह से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में भी देरी हो गई है। सीबीएसई ने कोविड-19 सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयारी की है और कंपार्टमेंट परीक्षाएं संपन्न कराने का फैसला लिया गया है। सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि दसवीं में 1,50,198 विद्यार्थी और 12वीं में 87,651 विद्यार्थी शामिल होंगे। कंपार्टमेंट परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं और आवश्यक दिशानिर्देश सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट CBSE.NIC.IN पर उपलब्ध करा दी गई हैं।
विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के संकट से बचाने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश दे दिए गए हैं।सभी विद्यार्थियों से कहा गया है कि वो हैंड सेनेटाइजर और पीने के पानी का साफ बोतल साथ लेकर आएं। मॉस्क या दूसरे कपड़े से अपना मुंह और नाक ढंक कर रखेंगे। सभी छात्रों सो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने का निर्देश जारी किया गया है।छात्र एक-दूसरे से हाथ मिलाने से बचेंगे और कोविड से बचाव के सभी उपायों का पूरी तरह पालन करेंगे। एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना छात्रों के लिए अनिवार्य है।