CBSE Compartment Exam 2020: छात्र परीक्षार्थी सैनिटाइजर साथ लेकर जाएंगे और मास्क पहनेंगे, एग्जाम हॉल में और क्या लेकर जाएंगे

CBSE Compartment Exam 2020: छात्र परीक्षार्थी सैनिटाइजर साथ लेकर जाएंगे और मास्क पहनेंगे, एग्जाम हॉल में और क्या लेकर जाएंगे

CBSE Compartment Exam 2020: छात्र परीक्षार्थी सैनिटाइजर साथ लेकर जाएंगे और मास्क पहनेंगे, एग्जाम हॉल में और क्या लेकर जाएंगे

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

CBSE Compartment Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पूरक परीक्षाएं 22 से 29 सितम्बर तक होंगी। बोर्ड ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षार्थी सैनिटाइजर साथ लेकर जाएंगे और मास्क पहनेंगे।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने आधिकारिक अधिसूचना में परीक्षा कार्यक्रम का विवरण दिया। इसमें कहा गया है, ''दोनों कक्षाओं के लिए पूरक परीक्षा 22 सितम्बर से शुरू होगी और 29 सितम्बर तक चलेगी। सभी परीक्षार्थियों को पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर साथ में लाना होगा और मास्क या कपड़े से अपने मुंह और नाक को ढंकना आवश्यक होगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। सीबीएसई ने शुक्रवार की शाम 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 22 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी और 28 सितंबर को समाप्त हो जाएंगी। प्रतिदिन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 10:30 बजे से होगा। 3 घंटे की परीक्षा दोपहर बाद 1:30 बजे समाप्त हो जाएगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समांतर रूप से आयोजित की जाएंगी। इसके लिए देश भर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा 22, 23, 25, 26 और 28 सितंबर को होंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 22, 23, 24, 25, 26, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। आपको बता दें कि शुक्रवार को ही कंपार्टमेंट एग्जाम रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई हुई है। जिसमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षाएं स्थगित करने से साफ इनकार कर दिया है। दरअसल, अभिभावक और कुछ सामाजिक संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया था कि कोविड-19 संक्रामक महामारी के कारण परीक्षाओं का आयोजन नहीं करवाया जाना चाहिए। ऐसे में सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि मुख्य परीक्षाओं में फेल हुए छात्र-छात्राओं को अगली कक्षाओं में जाने के लिए परीक्षाएं कंपार्टमेंट एग्जाम के जरिए बात करनी ही होंगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.