Exclusive: यमुना प्राधिकरण से बड़ी खबर, एक्सप्रेस वे पर बनेगी देश की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जानिए पूरी खबर

Exclusive: यमुना प्राधिकरण से बड़ी खबर, एक्सप्रेस वे पर बनेगी देश की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जानिए पूरी खबर

Exclusive: यमुना प्राधिकरण से बड़ी खबर, एक्सप्रेस वे पर बनेगी देश की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जानिए पूरी खबर

Tricity Today | Police Commissioner Alok Singh, Yamuna Expressway Authority CEO Arun Veer Singh, Jewar MLA Dhirendra Singh

जनता के सहयोग से ही कोरोना को परास्त करेंगे: सीएमओ गौतमबुद्ध नगरgangaजेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस कमिश्नर, सीएमओ और सीनियर आईएएस शामिल हुए

लॉकडाउन के बीच गौतम बुद्ध नगर के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र और राज्य सरकार देश की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में बनाने जा रहे हैं। इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 10 एकड़ जमीन का आवंटन कर दिया है। शुक्रवार को यह जानकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह की ओर से आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दी है।

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में परिचर्चा के दौरान कहा, जनता के सहयोग से ही कोरोना के संक्रमण को परास्त कर विजय हासिल करेंगे। इस परिचर्चा में पूर्व आईएएस और केरल में मुख्य सचिव (राजस्व एंव गृह विभाग) निवेदिता हरण ने पुलिस, स्वास्थ्य और श्रमिकों पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "लाॅकडाउन के दरमियान जिन लोगों के टेस्ट लिये जा रहे हैं, उन लोगों का एक डेटाबेस तैयार कर लेना चाहिए।"

निवेदिता हरण ने मोबाइल वैन सुविधा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। देश में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रवाशी मजदूरों के खातों में इनके जीवन यापन के लिए मानदेय ट्रांसफर किये जाने को लेकर भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
 
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरूणवीर सिंह ने कहा, "सैक्टर-32 में 10 एकड़ भूमि निःशुल्क कौशल विकास विभाग को हस्तानांतरण कर दी गयी है, जिससे कौशल विकास विभाग यूनिवर्सिटी बनाएगा। क्योंकि यहां बहुतायत में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जिन लोगों को अभी एक हजार रुपये नहीं मिले हैं, उन लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्हें भूखा नहीं रहने दिया जायेगा।’’
 
सोशल डिस्टेंशिंग का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी: पुलिस कमिश्नर
पुलिस आयुक्त श्री आलोक सिंह ने कहा कि "कोरोना के संक्रमण की वैक्सीन इजाद होने में कम से कम एक वर्ष का समय लग सकता है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सर्तकता बरतने की जरूरत है। जब तक अगर एक भी कोरोना के संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति रहेगा तो कोरोना पुनः आयेगा तथा यह हमारा न्यू नाॅर्म है। लाॅकडाउन के समय सिर्फ आॅनलाइन से छल कपट वाली घटनाएं देखने में आ रही हैं, जिसे हम पूरी तरह रोकने का प्रयास कर रहे हैं। सब्जी मंडी और अनाज मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। हमें सोशल डिस्टेंसिंग के पैटर्न को हमेशा फाॅलो करना होगा। जिससे हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकें। जो व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।’’

छोटी आईटी कम्पनियों की शिकायत ज्यादा मिल रही हैं: श्रमायुक्त
श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा, "सभी श्रमिकों को लाॅकडाउन के समय का पूरा वेतन दिया जायेगा। छोटी-छोटी आईटी कंपनियों की वेतन न देने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उनके हैड से वार्ता की जा रही है, जिससे श्रमिकों की समस्या का निदान किया जा सके। इस वैश्विक महामारी का हम सब लोगों को मिलकर सामना करना है। हमने अब तक लगभग 19 हजार पंजीकृत श्रमिकों के खातों में 1.80 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए हैं। किसी भी श्रमिक के हक को मारने नही दिया जायेगा।’’

20 हजार पेंशर्स के खाते में 2 करोड़ से ज्यादा धनराशि भेजी गई है: जिला समाज कल्याण अधिकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा, "हम प्रदेश सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए कृत संकल्पित हैं। जनपद में लगभग 20 हजार पेंशन लाभार्थियों के खातों में करीब 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। निराश्रित महिलाओं के खातों में भी 2 माह की एडवांस पेंशन खातों में भेज दी गयी है।"

सीमा रेखा ने हरियाणा पैटर्न पर हैल्पलाइन के माध्यम से जनपद गौतमबुद्ध नगर में सेवा करने की इच्छा जाहिर की। सुमिता वैद्य ने विभिन्न सेक्टर और सोसाइटियों में विगत दिनों बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने वाली आंगनवाडी कार्यकत्री का उत्साहवर्धन किया। अंजू पुंडीर ने कहा, "झुग्गी झोपडियों में रहने वाले मजदूरों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे। कोई भी भूखा नहीं सोयेगा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अंत में परिचर्चा में शामिल सभी का धन्यवाद करते हुए कहा, "लाॅकडाउन के समय वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता के जो सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, मेरे द्वारा उन्हें सरकार तक पहुॅचाया जा रहा है।’’

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.