नोएडा आ सकेंगे दिल्ली में रहने वाले सफाईकर्मी, सीईओ ऋतु महेश्वरी ने दिया आदेश

नोएडा आ सकेंगे दिल्ली में रहने वाले सफाईकर्मी, सीईओ ऋतु महेश्वरी ने दिया आदेश

नोएडा आ सकेंगे दिल्ली में रहने वाले सफाईकर्मी, सीईओ ऋतु महेश्वरी ने दिया आदेश

Tricity Today | IAS Ritu Maheshwari

दिल्ली के हॉटस्पॉट में रहने वाले कर्मचारियों को छूट नहीं मिलेगीgangaनोएडा में काम करते हैं दिल्ली से आने वाले करीब 600 सफाईकर्मी

शहर में साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन का काम करने वाले ऐसे कर्मी जो दिल्ली में रहते हैं, उन्हें नोएडा आने से नहीं रोका जायेगा। हालांकि, जो सफाई कर्मचारी दिल्ली के किसी हॉटस्पॉट में रह रहे हैं, उन्हें यह राहत नहीं दी जाएगी। नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ऋतु महेश्वरी ने यह आदेश जारी किया है। ताकि शहर के हॉटस्पॉट, सेक्टर और गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर व नियमित किया जा सके। साथ ही संविदाकारों को भी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। 

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने नोएडा दिल्ली बार्डर सील कर दिया था। यह नियम अब भी लागू है। सहयोग के चलते प्राधिकरण ने अपने कर्मचारियों को भी आने से मना कर दिया था। वर्तमान में साफ-सफाई व प्रतिदिन होने वाले सैनेटाइजेशन के लिए इन कर्मियों का नोएडा आना जरूरी है। ऐसे में अब इनको नेएडा आना होगा। बताया गया कि सफाईकर्मीयों को बार्डर पर आने जाने में परेशानी न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। 

सीईओ ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के नाली नालों की सफाई का कार्य 1 जून से शुरू कर दिया जाए। पहले चरण में 75 नालों नालियों को चिन्हित किया गया है। बैठक में संबंधित अधिकारियों ने सीईओ को अवगत कराया कि शहर में 14 नालों की सफाई के लिए 21 मई को निविदा खोली जाएगी। वही, 61 नालों की सफाई के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। कुल 75 नालों की साफ-सफाई का कार्य बारिश से पहले पूर्ण करा लिया जाएगा। 

सीईओ ने नालों की सफाई की निविदा प्रकाशित कर अभी तक अवार्ड जारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा निविदा का प्रकाशन तत्काल कराते हुए 30 मई तक निविदा को फाइनल किया जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.