मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन, जानिए खासियत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन, जानिए खासियत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन, जानिए खासियत

Google Image | Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन करेंगे। कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण में करीब 60 करोड़ रुपये की लागत आई है। इंदिरापुरम के शक्ति खंड चार में करीब 9,000 वर्गमीटर जमीन पर निर्मित भवन में 100 बनाए गए हैं।

इस भवन के निर्माण में जयपुर से लाए गए पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। इस भवन के निर्माण से अब 4 धाम के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। जिला प्रशासन के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी कार्यक्रम की तैयारियों चल रही है। जिला प्रशासन और भाजपा दोनों ही नहीं चाहते कि लोकार्पण के कार्यक्रम में कहीं कोई कोर कसर रह जाए। हालांकि किसान आंदोलन के चलते जिला प्रशासन काफी सजग है, क्योंकि कार्यक्रम स्थल से यूपी गेट की दूरी महज 5 किलोमीटर है, जहां हजारों किसान धरना दिए हुए है।

भाजपा नेता मनोज गोयल ने बताया कि आज भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इसके साथ ही चार धाम यात्रा पर जाने वाले और लद्दाख यात्रा पर जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा, जिसका खाका प्रशासन ने तैयार किया है। 

बता दें कि इंदिरापुरम के शक्ति खंड में जीडीए की करीब 9000 वर्ग मीटर जमीन पर करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से कैलाश मानसरोवर भवन बनाया गया है। यह भवन 4 मंजिला इमारत है, जिसका निर्माण बहुत ही शानदार रूप में किया गया है। इसमें करीब 100 कमरे हैं, जहां 240 तीर्थयात्रियों के रुकने की व्यवस्था है। इसके अलावा पुस्तकालय, आडिटोरियम, डायनिग हॉल और दवाई घर भी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.