Tricity Today | UP Police
जिले में अपराध पर लापरवाही बरतने के आरोप में वसुधरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र बालियान को सस्पेंड कर दिया। साथ ही अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में लोनी थाने के तीन सिपाहियों को भी निलंबित किया। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबित तीनों सिपाही अवैधानिक कायों में भी लिप्त थे।
एसआई जितेंद्र बालियान ने सालभर पहले वसुंधरा चैकी का कार्यभार संभाली थी। तब से वाहन चोरी का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा था। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले में वाहन चोरी और बरामदगी की रिपोर्ट मांगी थी। जिससे पता चला कि वसुंधरा चैकी प्रभारी जितेंद्र बालियान के कार्यकाल में 151 वाहन चोरी हुए, जिनमें 121 दोपहिया और 30 चार पहिया वाहन शामिल हैं। इनमें सिर्फ 5 वाहन बरामद हुए, जिनमें सिर्फ एक वाहन उनकी चैकी से संबंधित है। इसी कड़ी में कप्तान ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।
एसएसपी ने लोनी थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार, मोहम्मद आसिफ और रोबिन मलिक को भी बुधवार शाम सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि तीनों सिपाही अवैधानिक कार्यों में लिप्त होकर तथा अपराधियों को संरक्षण देकर पुलिस की छवि धूमिल कर रहे थे। एक अपराधी आफाक निवासी गौर पट्टी मुगल गार्डन कॉलोनी को उन्होंने पूरी छूट दी हुई थी।