सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा शहर, हर एक व्यक्ति पर होगी गाजियाबाद पुलिस की तीसरी नजर

सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा शहर, हर एक व्यक्ति पर होगी गाजियाबाद पुलिस की तीसरी नजर

सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा शहर, हर एक व्यक्ति पर होगी गाजियाबाद पुलिस की तीसरी नजर

Google Image | एसएसपी कलानिधि नैथानी, गाजियाबाद

शहर की सुरक्षा के साथ अपराधिक वारदातों में कमी को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। शहर में आपराधिक वारदातों और अपराधियों पर लगाम लगाने के मकसद से पुलिस व्यापारियों के सहयोग से शहर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है। पूरा शहर अब जल्द ही सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। 

शनिवार को राष्ट्रीय व्यापार मंडल चेयरमैन पंडित अशोक भारतीय के नेतृत्व में राष्ट्रीय व्यापार मंडल की इकाई लाजपत नगर व्यापारी संगठन के अध्यक्ष ठाकुर सुखबीर सिंह, महामंत्री मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता, पूर्व पार्षद प्रत्याशी हिमांशु शर्मा, प्रशांत पटेल ने संयुक्त रूप से व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था में साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया और आज यानि 31 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। 

एसएसपी कलानिधि नैथानी के निवेदन पर बाजारों के चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जा रही है। राष्ट्रीय व्यापार मंडल इकाई लाजपत नगर व्यापार संगठन ने लाजपत नगर के चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया हैं। कोतवाल निरीक्षक ने व्यापारियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस मुहिम में राष्ट्रीय व्यापार मंडल की तरफ से जो पहल की गई है वह सराहनीय है। पंडि़त अशोक भारतीय ने कहा दुकानों के आगे सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधिक वारदातों में कमी और अपराधियों पर शिंकजा कसने में पुलिस को सहूलियत मिलेगी।  

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.