Google Image | Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 पर बेहतर तरीके से नियंत्रण हासिल करने के लिए पहले से रणनीति बनाने की बात कही। उन्होंने अफसरों को हिदायत देते हुए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में आईसीयू बिस्तरों की संख्या दोगुनी करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक मे अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अग्रिम रणनीति बनाकर कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। योगी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में बिस्तरों की संख्या दोगुनी कर ली जाए। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वे अपने सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर बढ़ाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें।
उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के सम्बन्ध में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी में विशेष सतर्कता बरती जाए। कोविड-19 संक्रमण के सम्बन्ध में ज्यादा से ज्यादा जांच किए जाएं। प्रदेश के हर जिले में एल-2 तथा एल-3 के कोविड-19 बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए।
योगी ने कहा कि सहारनपुर में एल-3 स्तर का अस्पताल शीघ्र बनाया जाए। शामली तथा बरेली जिलों में समर्पित कोविड-19 चिकित्सालय 16 अगस्त तक क्रियाशील हो जाएं।