पतवाड़ी में मिला कोरोना मरीज, लेकिन नहीं हुई सीलिंग, डीएम ने कहा जल्द करेंगे कार्रवाई

पतवाड़ी में मिला कोरोना मरीज, लेकिन नहीं हुई सीलिंग, डीएम ने कहा जल्द करेंगे कार्रवाई

पतवाड़ी में मिला कोरोना मरीज, लेकिन नहीं हुई सीलिंग, डीएम ने कहा जल्द करेंगे कार्रवाई

Tricity Today | पतवाड़ी गांव

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पतवाडी गांव में बुधवार को एक महिला में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान मे भर्ती करवाया है,  लेकिन प्रशासन ने अभी तक गांव को सील नही कराया  है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बुधवार को 4 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। 2 पाम ओलयम्पिया सोसायटी, 1 गौर सिटी और 1 पतवाडी गांव में महिला मिली है। 

पतवाडी गांव के निवासी और भाजपा पूर्व महामंत्री जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पतवाडी गांव में कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद गांव के लोगों में डर का माहौल नही है। उन्होंने इस बारे में डीएम सुहास एलवाई को भी काॅल करके बताया कि गांव में 12 घंटे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित महिला मिली थी, लेकिन फिर भी गांव के लोगों में डर नही है। गांव के लोग जमावडा लगाकर खडें रहते है। गांव की सभी दुकानों पर भीड है। गांव में कोई भी व्यक्ति प्रशासन और सरकार के नियमों का पालन नही कर रहा है। 

जितेन्द्र अग्रवाल ने डीएम को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित महिला के मिलने के 12 घंटे बाद भी गांव को सील ही किया गया है। अगर गांव को जल्द ही सील नही किया गया तो गांव के निवासी खतरे में आ सकते है। इस पर डीएम सुहास एल वाई ने जितेन्द्र अग्रवाल को आश्वास दिया कि वो जल्द की गांव को सील करवायेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.