भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब, 24 घंटे में 50 मौतें और 1383 नए केस

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब, 24 घंटे में 50 मौतें और 1383 नए केस

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब, 24 घंटे में 50 मौतें और 1383 नए केस

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में अचानक एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है।  देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1383 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई है।  बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है।

वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 640 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 19,984 मामलों में से 15474 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 3870 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 6191 हो गई है। तो चलिए जानते हैं किस राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति....

महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 6191 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 5218 केस एक्टिव हैं और 722 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 251 लोगों की जान जा चुकी है। 

दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 2814 मामलों में 2156 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 47 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 611 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2249 हो गई है। इनमें से से 1596 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 18 की मौत भी हो चुकी है और 635 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। 

केरल: केरल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या 737 है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 427 है और 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 307 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 875 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 96 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 22 की मौत भी हुई है।

अंडमान-निकोबार: यहां कोरोना वायरस के अब तक 27 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 11 ठीक हो चुके हैं।

अरुणाचल प्रदेश: यहां एक मामला सामने आया है। 

असम: असम में कोरोना संक्रमण के 55 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से एक की मौत हो चुकी है। 

बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 170 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 

चंडीगढ़: केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 केस सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 62  मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 26 लोग ठीक हो चुके हैं।

गोवा: गोवा में कोरोना वायरस से फैली महामारी कोविड-19 के 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

गुजरात: गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 2407 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 139 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  

हरियाणा: यहां कोरोना वायरस के 384 केस सामने आए हैं, जिनमें से 127 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 56 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। 

जम्मू और कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 466 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 81 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। 

कर्नाटक: कर्नाटक में कोरोना वायरस के 564 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। यहां इस बीमारी से 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है 129 लोग ठीक हो चुके हैं। 

लद्दाख: लद्दाख में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इनमें से 14 ठीक हो चुके हैं। 

मध्य प्रदेश: यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1776 हो गई है, जिनमें से 76 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 148  लोग ठीक हो चुके हैं।

मणिपुर: इस राज्य में कोरोना वायरस का अब तक 4 मामले सामने आए हैं। 

मेघालय: मेघालय में अचानक कोरोना के 13 मामले आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। 

मिजोरम: यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या अभी एक ही है। 

ओडिशा: ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 104 है। यहां एक की मौत हो चुकी है।

पुडुचेरी: इस राज्य में कोरोना वायरस का अब तक 10 केस सामने आया है।

पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 299 हो गई है। इनमें से जहां 16 की मौत हो चुकी है, वहीं 38 का इलाज कर दिया गया है। 

राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 1914 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 25 मौत का मामला सामने आया है, वहीं 230 लोग ठीक हो चुके हैं।

तेलंगाना:  तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1145 हो चुकी है। इनमें से 23 की मौत और 194 के ठीक होने का आंकड़ा भी शामिल है। 

त्रिपुरा: यहां 3 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक 65 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 19 पूरी तरह से ठीक हैं। 

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 1454 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 140 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 511 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 15 की मौत हो चुकी है। 

झारखंड: इस राज्य में अब तक इसके 48 मरीज सामने आए हैं, जिनमें 2 की मौत भी हो गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.