Tricity Today | हापुड़ जिला प्रशासन के सामने गिड़गडता व्यक्ति
कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजोें की संख्या बढ़कर इस समय 547 हो गई है। हापुड़ प्रशासन कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त इंतजाम कर नहीं पा रहा है। इलाज में भी लापरवाही बरतने के आरोप मरीज लगा रहे हैं। हापुड़ के अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटरों में कोरोना संक्रमित और संदिग्ध भूखे मर रहे हैं। हापुड़ जिला अस्पताल में कोरोना के मरीजों की पिछले 20 घंटों से जिला प्रशासन ने खाना और पानी बंद कर दिया है। अस्पतालों के बुरे हाल के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
हापुड़ में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजोें का बुरा हाल है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक व्यक्ति हापुड़ प्रशासन के अधिकारियों के सामने गिड़गाते हुए अपने बच्चों के लिए खान और पानी मांग कर रहा है। कोरोना संक्रमित का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को हापुड़ जिला प्रशासन यह कहकर जिला अस्पताल लेकर आ गया कि वहां उनका और उनके परिवार का कोरोना इलाज होगा। लेकिन अस्पताल में जेल से भी बुरी स्थिति है। अस्पताल में पिछले 20 घंटो से ना तो पानी मिला है और ना ही खाना मिला है। सोने को बैड नही हैं। पंखा की सुविधा नहीं है। लोगों का भीषण गर्मी में पूरा हाल है।
वीडियो में मरीज कह रहा है, उनके बच्चे उनके सामने भूख के लिए रो रहे हैं। लेकिन वह अपने बच्चों को खाना नहीं खिला पा रहे है। उन्हें अस्पताल के शौचालयों की खुद ही सफाई कर रहे है। शौचालयों का बुरा हाल है। कई दिनों से साफ सफाई नहीं की गई है। शौचालयों की ओर जाना भी संभव नहीं है।
यह व्यक्ति जिला प्रशासन की किसी महिला अधिकारी के सामने हाथ जोड़कर अपील कर रहा है। वह उन्हें डीएम मैडम बोल रहा है। हालांकि, गुहार लगाने वाला व्यक्ति और परिवार अस्पताल के भीतर मुख्य दरवाजे केस पार है और जिन महिला अधिकारी से वह बात कर रहा है, वह दरवाजे के उस पार बाहर सड़क की तरफ है। जिसके चलते वह साफ दिखाई नहीं दे रही हैं। व्यक्ति कह रहा है, अगर हापुड़ डीएम साहिबा खाने को रोटी और पीने को पानी नहीं दे सकती तो वह उनको और उनके परिवार को जहर ही लाकर दे दें।
वीडियो में यह व्यक्ति जिस महिला अफसर के सामने गिड़गिड़ा रहा है और रो रहा है, वह जल्दी हालत सुधारने का आश्वासन दे रही हैं। वह कह रही हैं कि आप थोड़ा कोऑपरेट कीजिए। हम जल्दी चीजों को ठीक कर देंगे। यह सारी बातचीत रात के वक्त में हो रही है। मरीज बता रहे हैं कि हम लोग यहां कल से लाकर रखे गए हैं और अब तक खाना और पानी नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं अगर हम शिकायत कर रहे हैं तो हमारे साथ मारपीट की जा रही है। हमें बहुत गंदी गंदी गालियां स्टाफ के लोग बक रहे हैं।
हापुड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं
अस्पतालों से इसके अलावा कई और वीडियो भी सामने आई हैं। जिनमें बहुत बुरा हाल दिखाई दे रहा है। यह सारी वीडियो मरीजों ने बना कर सोशल मीडिया पर भेजी हैं। एक अन्य वीडियो में शौचालय और जनरल वार्ड की हालत दिखाई गई है। जनरल वार्ड में बड़ी संख्या में लोग लेटे और बैठे हुए हैं। पूरे बड़े हॉल में दो तीन पंखे चल रहे हैं। शौचालयों में गंदगी से बुरा हाल है। यूरिनल पोट्स और टॉयलेट शीट काली पड़ी हुई हैं। फर्श पर पोछा और झाड़ू लंबे समय से नहीं लगे हैं।
यहां स्वस्थ आदमी बीमार हो जाएगा, हम बीमारों का क्या इलाज होगा
मरीजों का कहना है, यहां अगर स्वस्थ आदमी को भी लाकर भर्ती कर दिया जाए तो वह भी तमाम बीमारियों का शिकार हो जाएगा। यहां हम लोगों को ठीक करने नहीं लाया गया है, बल्कि हम लोगों को मौत के मुंह में डाल दिया गया है। फर्श पर ही कूड़ा कचरा फैला हुआ है। मरीजों का कहना है कि खाना देने के लिए बर्तन नहीं हैं। प्रशासन खाना प्लास्टिक और थर्माकोल की प्लेटों पर दे रहा है।
हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह से इस बारे में बात करने के लिए उनके सीयूजी नंबर पर लगातार बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका सीयूजी मोबाइल नंबर लगातार आउट ऑफ रीच या स्विच ऑफ जा रहा है। जिसके कारण उनसे बात नहीं हो सकी है।