Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को दिल्ली-नोएडा सीमा पर 147 लोगों की औचक कोविड-19 जांच एंटीजन जांच किट से की गई है। जिनमें से सात लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करके बिना मास्क घूमने वाले 966 लोगों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी एलवाई सुहास ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की नियमित रूप से दिल्ली-नोएडा सीमा पर औचक जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज दो स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाए जिनमें दिल्ली से आने वाले लोगों की औचक जांच की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि एक टीम ने डीएनडी सीमा पर 57 व्यक्तियों की एंटीजन जांच की जिनमें से तीन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि दूसरी टीम ने हरि दर्शन सीमा पर 90 लोगों की जांच की जिनमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दूसरी ओर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने बताया कि बिना मास्क पहने घूमने वाले 966 लोगों का बुधवार को पुलिस ने चालान किया और इनसे 96,600 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूला गया।