स्कूल फीस को लेकर कोर्ट में सुनवाई 20 जुलाई को होगी

स्कूल फीस को लेकर कोर्ट में सुनवाई 20 जुलाई को होगी

स्कूल फीस को लेकर कोर्ट में सुनवाई 20 जुलाई को होगी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

स्कूलों की मनमानी को लेकर पिछले माह हाई कोर्ट में दायर की गई पीआइएल में कोविड के कारण अगली सुनवाई की तारीख 20 जुलाई की दी गई है। इस मामले में नोएडा के अभिभावकों ने भी अपनी मांगों को शामिल किया था, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी।

नोएडा के आइपीजीएस अभिभावक संघ से अभिभावक अभिष्ट गुप्ता ने बताया कि फीस के मामले में उन्होंने पिछले सप्ताह याचिका हाईकोर्ट में दायर की है, जिसमें इसी सप्ताह तारीख मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि नोएडा के अभिभावक संघ ने लॉकडाउन के दौरान स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी के विरोध में यह कदम उठाया है। इससे पहले वह जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों से भी इस मामले में मुलाकात कर चुके हैं और ट्विटर पर भी अभियान चला चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.