Tricity Today | जेवर में गोशाला शुरू, 200 गाय रखी जाएंगी
ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में बनी गोशाला सोमवार को शुरू कर दी गई है। इसके निर्माण में 1.30 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें 200 गायें रखी जा सकती हैं। इसका संचालन अभी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण करेगा।
गौवंश का संरक्षण व आश्रय @UPGovt की प्राथमिकताओं में से एक है।जेवर में एक के बाद एक अनेक,गौशालाओं के निर्माण से गौवंश और कृषकों की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। @CeoYeida के साथ विधिवत गौशाला आरम्भ। @myogiadityanath @Chandramohanbjp @sanjayraiupbjp @sunilbansalbjp @shalabhmani pic.twitter.com/zAHfEDEp34
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) June 15, 2020
सोमवार को गोशाला का लोकापर्ण जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह जी ने किया। इस पर 1.30 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। करीब दो एकड़ में फैली गोशाला में 200 गायें रखी जा सकती हैं। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस गोशाला के बनने से बेसहारा गोवंशों को कोई दिक्कत नहीं होगी। अभी इसका संचालन यमनुा प्राधिकरण ही करेगा। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने गोशाला प्रांगण में पौधरोपण किया।