मेरठ स्नातक सीट से दबथुवा गुट ने सेलकराम चौधरी को मैदान में उतारा

मेरठ स्नातक सीट से दबथुवा गुट ने सेलकराम चौधरी को मैदान में उतारा

मेरठ स्नातक सीट से दबथुवा गुट ने सेलकराम चौधरी को मैदान में उतारा

Tricity Today | सेलकराम चौधरी

मेरठ से स्नातक एमएलसी सीट के लिए उम्मीदवारों ने अपना-अपना दावा ठोक दिया है। इस बार मेरठ सहारनपुर खण्ड निर्वाचन क्षेत्र से दबथुवा गुट के एमएलसी प्रत्याशी स्नातक के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष रहे चौधरी सेलकराम को मैदान में उतारा है। वह कई बार सेलटैक्स यूनियन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। कर्मचारियों के नेता सेलकराम चौधरी गुर्जर बागपत जिले के गांव भैडापुर निवासी हैं। सेलकराम चौधरी गुर्जर समाज से एकमात्र प्रत्याशी हैं।

दबथुवा गुट जाट गुर्जर के समीकरण के साथ एमएलसी शिक्षक और स्नातक के चुनाव में उतरा है। मेरठ मण्डल के शिक्षक प्रत्याशी के रूप में जाट समाज से आने वाले स्वराजपाल दुहूण चुनाव लड़ रहे हैं, तो स्नातक प्रत्याशी के रूप में गुर्जर समाज के सेलकराम चौधरी है।

सेलकराम चौधरी लम्बे समय तक गाजियाबाद जिले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री भी रहे हैं। इसी वर्ष वो वाणिज्य कर अधिकारी से सेवानिवृत्त हुए हैं। शिक्षक संघ दबथुवा गुट इस बार कर्मचारी संघ के गठजोड़ के साथ चुनाव लड़ रहा है। सेलकराम चौधरी कर्मचारियों के बड़े नेता हैं। वे कर्मचारियों के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्षरत रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.