गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से मौतों का सिलसिला जारी, आज फिर एक मरीज की मौत, संक्रमण के 167 नए मामले

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से मौतों का सिलसिला जारी, आज फिर एक मरीज की मौत, संक्रमण के 167 नए मामले

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से मौतों का सिलसिला जारी, आज फिर एक मरीज की मौत, संक्रमण के 167 नए मामले

Google Image | 167 new cases of infection reported in Gautam Budhh Nagar

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मौतों का सिलसिला जारी है। रविवार को एक कोविड-19 मरीज की मौत हो गयी है, जबकि 167 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि जिले में इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 76 हो गयी है। उन्होंने बताया कि आज सुबह समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 167 नए मरीज सामने आए जबकि 155 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,323 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 20,080 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं जबकि कुल 21,479 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उत्तर प्रदेश में 35 और की मौत, 2,588 नए मामले सामने आए

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 35 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई हैं। 2,588 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 35 और लोगों की मौत होने से प्रदेश में इस वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,559 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा छह मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा मेरठ में चार तथा जालौन में तीन मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,558 नए मरीजों के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि की गई।
 
विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा 351 नए मरीज राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। इसके अलावा मेरठ में 283, गाजियाबाद में 189, गौतम बुद्ध नगर में 171, कानपुर नगर में 118, प्रयागराज में 110 तथा वाराणसी में 102 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 23,806 है, जिनमें से 10,902 गृह पृथकवास में हैं जबकि 2,356 निजी चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं।

प्रसाद ने बताया कि बाकी मरीजों का इस समय प्रदेश सरकार की एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज चल रहा है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक कुल 4,95,415 संक्रमित ठीक हो चुके हैं जिसकी वजह से प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 94.04 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 1,75,128 नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार अब तक प्रदेश में कुल 1,79,85,811 नमूनों की जांच हो चुकी है।
    
उन्होंने बताया कि नवंबर के महीने में प्रदेश जांच किए जा रहे नमूनों में से संक्रमित होने की औसत दर 1.6 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इस माह में जिन जनपदों में सबसे ज्यादा संक्रमण दर देखी जा रही है, वे गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.