Tricity Today | डीजी फायर सर्विस जावेद अहमद
डीजी फायर सर्विस जावेद अहमद ने सोमवार को सेक्टर-2 स्थित फायर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीजी ने नोएडा और गाजियाबाद के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि एनओसी जारी करने में आ रही तकनीकी दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। ताकि विभाग के कामकाज में पारदर्शिता बनी रहे। हालांकि डीजी ने पिछले दिनों विभाग में सामने एनओसी जारी करने के फर्जीवाड़े को लेकर कोई बातचीत नहीं की।
लखनऊ से आए डीजी जावेद दोपहर करीब 12 बजे औचक निरिक्षण करने सेक्टर-2 स्थित फायर ऑफिस पहुंचे। उन्होने कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दमकल की गाड़ियों में आग बुझाने वाले यंत्रों कंकरीट कटर, आयरन कटर, अमोनिया शूट सहित अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद डीजी ने नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र के फायर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से विभाग की बेहतरी को लेकर किए जाने वाले प्रयासों के बारे में चर्चा की। साथ ही क्षेत्र के उद्योगपतियों से भी चर्चा की।
उन्होंने उद्योगपतियों से विभाग में बेहतर सुधार करने संबंधी सुझाव मांगे। उन्होंने कहा निरीक्षण का उदेश्य विभाग की कमियों का पता कर उनमें सुधार करना है। डीजी ने विभाग में रिक्त पदों को लेकर बड़ी समस्या बताया। उन्होंने जल्द ही रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया।