एक ट्वीट पर 400 किमी दूर जाकर पहुंचाई दवाई, डायल-112 के प्रति लोगों का बदला नजरिया

एक ट्वीट पर 400 किमी दूर जाकर पहुंचाई दवाई, डायल-112 के प्रति लोगों का बदला नजरिया

एक ट्वीट पर 400 किमी दूर जाकर पहुंचाई दवाई, डायल-112 के प्रति लोगों का बदला नजरिया

112UttarPradesh | Dial-112

लाॅकडाउन में डायल-112 का एक नया ही रूप देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को डायल-112 को ट्विटर से सूचना मिली कि कन्नौज में कैंसर से पीड़ित मरीज की दवा खत्म हो गई है। सूचना मिलते ही डायल-112 ने 400 किमी दूर जाकर पीड़ित तक दवा पहुंचाई। 

नोएडा में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को ट्वीट किया कि उनके पिता की कैंसर की दवा खत्म हो गई है। वह कन्नौज में रहते हैं और वहां दवा नहीं मिल रही है। सूचना पर संज्ञान लेते हुए पीआरवी 4667 ने कॉलर से संपर्क साधा और लखनऊ 112 मुख्यालय में बात की। 

लखनऊ से पता चला कि मुख्यालय का एक वाहन जरूरी कार्य से नोएडा आया हुआ है। इसके बाद पीआरवी ने दवा खरीदकर नोएडा आए वाहन चालक को दे दी। चालक कन्नौज पहुंचा और पीआरवी से संपर्क किया। पीआरवी 1642 ने चालक से दवा ली और थाना छिबरामऊ के तहत आने वाले पालमपुर गांव में पीड़ित के पास पहुंची। 

इससे पहले भी डायल-112 लाॅकडाउन के समय लोगों की काफी मदद कर चुकी है। सिर्फ एक ट्वीट पर ही डायल-112 लोगों की मदद के लिए तैयार खडी मिलती है। लाॅकडाउन ने डायल-112 की एक अच्छी तस्वीर लोगों के सामने पेश की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.