Tricity Today | Garden Glamour Housing Society
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन की गार्डेनिया ग्लैमर हाउसिंग सोसाइटी में डॉक्टर दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस सोसायटी को हॉटस्पॉट घोषित करके जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। सोसाइटी का सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। निवासियों के लिए आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति जिला प्रशासन द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से करवाई जाएगी।
गाजियाबाद में कोरोना वायरस के रविवार को पांच नए मामले सामने आए। यहां डॉक्टर दंपती समेत पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें तीन लोग इस्लाम नगर के निवासी हैं। वसुंधरा में रहने वाले डॉक्टर दंपती शामिल हैं। पति मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में कार्यरत हैं, जबकि पत्नी जीटीबी अस्पताल में कार्यरत हैं।
डॉक्टर दंपति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गार्डेनिया ग्लैमर हाउसिंग सोसायटी को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। हाउसिंग सोसाइटी में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। कंटेनमेंट ड्राइव के लिए सर्वे टीम भेजी गई है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी घर-घर जाकर लोगों की जानकारियां और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सूचनाएं एकत्र कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक सोसाइटी को पूरी तरह सील कर दिया है।
एसडीएम का कहना है कि अगर हाउसिंग सोसाइटी से किसी भी व्यक्ति ने बाहर जाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी आवश्यक वस्तुएं लोगों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएंगी। किसी भी अपरिहार्य अथवा आपातकालीन परिस्थिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अथवा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।