XXX वेब सीरीज में फिर घिरी एकता कपूर, दो राज्यों में एफआईआर दर्ज

XXX वेब सीरीज में फिर घिरी एकता कपूर, दो राज्यों में एफआईआर दर्ज

XXX वेब सीरीज में फिर घिरी एकता कपूर, दो राज्यों में एफआईआर दर्ज

Tricity Today | Ekta Kapoor

मशहूर निर्माता एकता कपूर वेबसीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर घिरती जा रही हैं। बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में भी एकता कपूर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप में कपूर समेत तीन लोगों के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले के नामजद आरोपियों में इस वेब सीरीज की निर्देशक और पटकथाकार भी शामिल हैं।  

अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि यह प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कपूर के ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' के सीजन-2 के जरिए समाज में अश्लीलता फैलाई गयी और एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत की गईं। थाना प्रभारी के मुताबिक शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया है कि इस वेब सीरीज के एक दृश्य में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का अपमान किया गया है।
  
द्विवेदी ने बताया कि मामले के तीन नामजद आरोपियों में कपूर के साथ ही विवादास्पद वेब सीरीज की निर्देशक पंखुड़ी रॉड्रिग्स और पटकथाकार जेसिका खुराना शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया, ''मामले में विस्तृत जांच जारी है। हम वेब सीरीज की विवादास्पद विषयवस्तु देखकर अगला कदम उठाएंगे।''

इससे पहले बिहार के मुजफ्फपुर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। सेना को अपमानित करने के आरोप में फिल्म निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर के खिलाफ दी गई शिकायत में कहा गया था कि इसमें सेना के जवानों व उनकी वर्दी को तिरस्कृत किया गया है। मामले में 19 जून को सुनवाई होगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.