मायावती का हर विधायक यूपी सरकार को देगा एक करोड़ रुपये, योगी ने फोन कर धन्यवाद दिया

मायावती का हर विधायक यूपी सरकार को देगा एक करोड़ रुपये, योगी ने फोन कर धन्यवाद दिया

मायावती का हर विधायक यूपी सरकार को देगा एक करोड़ रुपये, योगी ने फोन कर धन्यवाद दिया

Tricity Today | Yogi Adityanath & Mayawati

भारत में कोरोना वायरस से लडने के लिए हर कोई मदद कर रहा हैं। अब उत्तर प्रदेश में विपक्ष ने भी योगी सरकार की मदद का ऐलान कर दिया हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने विधायकों से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ रुपए देने का आह्वान किया हैं।

सुप्रीमो मायावती के आह्वान पर बसपा के विधायक ने योगी सरकार को एक-एक करोड़ रुपए दिए हैं। मायावती की इस पहल के बाद योगी आदित्यनाथ ने मायावती को फोन करके धन्यवाद किया हैं।

मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि, देशभर में कोरोनावायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रु अतिजरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें। 

उन्होंने आगे कहा कि, केन्द्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.