Tricity Today | भगवान सिंह अपनी पत्नी के साथ जेवर की एसडीएम गुंजा सिंह को एक लाख रुपये का चेक सौपते हुए
यमुना एक्सप्रेस वे के साथ बन रहे जेवर हवाई अड्डे को जमीन देने वाले एक किसान ने गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को एक लाख रुपये दिए हैं। यह धनराशि जिला प्रशासन को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दी है। रोही गांव के निवासी किसान भगवान सिंह ने COVID-19 से लड़ने के लिए जिला राहत कोष में एक लाख रुपये का दान दिया है।
शुक्रवार की सुबह भगवान सिंह अपनी पत्नी के साथ जेवर की एसडीएम गुंजा सिंह से मिले और एक लाख रुपये का चेक सौंपा। भगवान सिंह अभी रोही गांव के प्रधान भी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार को मदद की आवश्यकता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर मदद करनी चाहिए। यह जरूरी नहीं कि कोई बड़ी धनराशि सरकार को दे। जिसका जितना सामर्थ है, उसे उतना योगदान करना चाहिए। मैंने अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को जेवर के एसडीएम गुंजा सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक लाख रुपये का चेक सौंपा है।
भगवान सिंह ने कहा, मैं बाकी लोगों से भी अपील करता हूं कि वह भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार जिला प्रशासन को आर्थिक मदद देकर इस महामारी से लड़ने के लिए अपना योगदान अवश्य दें। आपको बता दें कि 2 दिन पहले जेवर एयरपोर्ट के एक अन्य किसान ने भी तीन लाख रुपये का चेक गौतम बुद्ध नगर की एडिशनल कमिश्नर श्रीपर्णा गांगुली को सौंपा था।