BREAKING: गौर सिटी में कोरोना से संक्रमित पिता-पुत्र मिले

BREAKING: गौर सिटी में कोरोना से संक्रमित पिता-पुत्र मिले

BREAKING: गौर सिटी में कोरोना से संक्रमित पिता-पुत्र मिले

Tricity Today | Gaur City

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज मिले हैं। दोनों पिता-पुत्र हैं। परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। दो संक्रमित व्यक्तियों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। उसके कॉन्टेक्ट्स का पता लगाया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक गौर सिटी के एलेवेंथ एवेन्यू में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज मिले हैं। दोनों पिता-पुत्र हैं। कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी दी गई थी। स्वास्थ विभाग की टीम हाउसिंग सोसायटी पहुंची। दोनों संक्रमित मरीजों को लेकर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। परिजनों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। उनका भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा। जिस फ्लैट में संक्रमित व्यक्ति रह रहे थे। उसे स्वास्थ विभाग ने बंद कर दिया है। सैनिटाइजेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन सोसायटी के पूरे टावर को सैनिटाइज करवाएगा। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिल रहे हैं। अब तक करीब डेढ़ दर्जन हाउसिंग सोसाइटी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में श्रेणी एक और श्रेणी दो के कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कंटेनमेंट ड्राइव चला रहे हैं। अर्ली स्टेज टेस्टिंग भी चल रही है। कई इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ कैंप लगाए हैं। इन हेल्थ कैंप में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। बुखार, खांसी, नजला, इन्फ्लूएंजा की शिकायतों के साथ आने वाले लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.