Ghaziabad: महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलीं, जिले में मरीजों की संख्या 55 हुई

Ghaziabad: महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलीं, जिले में मरीजों की संख्या 55 हुई

Ghaziabad: महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलीं, जिले में मरीजों की संख्या 55 हुई

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

-महिला को मुरादनगर कोविड-1 लेवल अस्पताल में किया भर्ती किया गया हैganga-जिले में पुलिस की सख्ती, नहीं खुली दुकानें, बॉर्डर पर वाहन चेकिंग जारी, कैला भट्टा सील

कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। शनिवार को इंदिरापुरम स्थित एक्सप्रेस गार्डन सोसायटी में रहने वाली महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। 

महिला डॉक्टर और लोनी में कैंसर पीड़ित महिला कोरोना पाजिटिव आने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 55 तक पहुंच गई हैं। वहीं, जिला प्रशासन-पुलिस ने कैलाभट्टा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इसे सील कर दिया है। महिला डॉक्टर को मुरादनगर सीएचसी कोविड-1 लेवल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला डॉक्टर की जांच दिल्ली में प्राइवेट लैब में हुई थी। 

गाजियाबाद के सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि महिला डॉक्टर को मुरादनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। महिला के परिवार के सदस्यों को कोरेंटाइन कर दिया गया है। उनके 5 दिन बाद सैंपल लिए जाएंगे। फिलहाल परिवार के किसी सदस्य में कोई लक्षण नहीं हैं। 

शुक्रवार को जहां जिले में कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी, वहीं शनिवार को महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक बार फिर परेशानी खड़ी हो गई। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक 17 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 

कोविड एल-1 मुरादनगर में 21 और राजेंद्र नगर स्थित ईएसआई अस्पताल में 10 मरीजों का उपचार चल रहा है। इंदिरापुरम की एटीएस सोसायटी में रहने वाली एक महिला में पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं, इंदिरापुरम की एक्सप्रेस गार्डन सोसायटी में रहने वाली महिला डॉक्टर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। महिला डॉक्टर दिल्ली के अस्पताल में कार्यरत है। लोनी में कैंसर महिला कोरोना पाजिटिव हुई है। उसे मेरठ मेडिकल कालेज रेफर किया जा रहा है। 

इसके अलावा नंदग्राम में रहने वाले एक कोरोना पॉजिटिव जमाती के संपर्क में आने वाले कोरोना के मरीज को दिल्ली के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हॉट-स्पॉट इलाकों में सर्तकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 

वहीं, जिले में लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन कराने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को चेकिंग करने और बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिले में अब होम कोरेंटीन किए गए लोगों की संख्या जहां 92130 तक पहुंच चुकी हैं। वहीं,10 क्वारेंटीन सेंटरों में कोरेंटीन किए गए लोगों की संख्या 99311 हो गई हैं। 

कैलाभट्टा में मिले संक्रमित मरीज के बाद कैलाभट्टा को प्रशासन-पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया हैं। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया कि महिला के कैंसर का इलाज राजीव गांधी इंस्टीट्यूट में चल रहा है। वहीं पर जांच में पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि महिला के घर के सात सदस्यों को क्वारेंटीन किया जा रहा है। सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.