बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ एफआईआर, इस वजह से सरकार ने लिया एक्शन

बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ एफआईआर, इस वजह से सरकार ने लिया एक्शन

बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ एफआईआर, इस वजह से सरकार ने लिया एक्शन

Google Image | बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दोनों पुत्रों सहित 12 लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। गाजीपुर शहर के महुआबाग मुहल्ले में स्थित सरकारी जमीन पर होटल बना लेने के आरोप में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले भी मुख़्तार अंसारी और उनके प्रज्वार पर पुलिस और प्रशासन ने कई बड़ी कार्रवाई की है।

राजस्व विभाग के अधिकारी अनुसार जांच के बाद यह तथ्य सामने आया है कि नगर के बीचों बीच स्थित मौजा मुहम्मदपट्टी में गाटा संख्या 98 व 99 सरकारी बंजर खाते में दर्ज है। इसके बावजूद रविंद्रनाथ, श्रीकांत,नंदलाल द्वारा किसी वैधानिक अधिकार के बिना ही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के पक्ष में 29 अप्रैल 2005 को रजिस्ट्री की गयी।     

इसी प्रकार एक दूसरे भूखंड को बिना किसी अधिकार के सैयद कैसर हुसैन, जफर अब्बास और सैयद सादिक हुसैन द्वारा 23 सितंबर 2005 को अफसा अंसारी को बेचा गया। खरीदारों ने अपनी व्यवस्था अनुसार राजस्व रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज करा लिया। राजस्व अधिकारी के अनुसार ढाई माह की गहन जांच के बाद प्रशासन ने रविवार को कोतवाली में मुख्तार की पत्नी, दोनों बेटों तथा सरकारी जमीन को अवैध तरीके से बेचने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.