गाजियाबाद में पांच बदमाशों की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजियाबाद में पांच बदमाशों की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजियाबाद में पांच बदमाशों की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Google Image | एसएसपी कलानिधि नैथानी

गाजियाबाद पुलिस ने शाहपुर बम्हैटा के रहने वाले पांच बदमाशों की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क कराई है। यह कार्रवाई जिले में शातिर बदमाशों और गैंगेस्टरों के विरूद्ध जारी अभियान के तहत किया गया है। 

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस ने इस अभियान के तहत शातिर गैंगस्टर अपराधी सुनील पुत्र भरता, विजय सिंह पुत्र भरता, विनोद पुत्र धर्मवीर सिंह, महाराम पुत्र भरता और मानसिंह पुत्र गोपीचंद की संपत्ति को कुर्क कराया है। इस संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 15 करोड़ या इससे अधिक है। 

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और असामाजिक क्रियाकलाप अधिनियम के तहत किया गया है। एसएसपी ने इस कार्रवाई के लिए नगर कोतवाल और क्षेत्राधिकारी प्रथम को शाबासी देते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों और कोतवालों को इस तरह की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.