यूपी: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पांच संपत्तियां कुर्क

यूपी: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पांच संपत्तियां कुर्क

यूपी: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पांच संपत्तियां कुर्क

Tricity Today | बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद

शहर के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पांच अचल संपत्तियों को बुधवार को कुर्क किया गया और शेष दो अचल संपत्तियों की कुर्की बृहस्पतिवार को की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया कि अतीक अहमद की सात अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था जिसमें से पांच संपत्तियों की कुर्की बुधवार को की गई।

उन्होंने बताया कि शाम ढलने से नगर निगम की टीम खुल्दाबाद स्थित दो संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई नहीं कर सकी। इन संपत्तियों की कुर्की बृहस्पतिवार को की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पांच अगस्त, 2020 के पत्र और कैंट थाना प्रभारी की आख्या के आधार पर पूर्व सांसद अतीक की सात अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त आख्या में अतीक अहमद द्वारा अर्जित की गई इन अचल संपत्तियों को कुर्क करने की सिफारिश की थी। इन अचल संपत्तियों में खुल्दाबाद थाना अंतर्गत चार संपत्तियां, धूमनगंज थाना अंतर्गत दो संपत्ति और सिविल लाइंस थाना अंतर्गत एक संपत्ति शामिल है।

जिलाधिकारी ने गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए इन सात अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश पारित किया था और इन संपत्तियों के लिए प्रशासकों की नियुक्ति की थी। उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात की जेल में बंद है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.