गाजियाबाद में चार दिवसीय भक्तमाल जयंती का आयोजन

गाजियाबाद में चार दिवसीय भक्तमाल जयंती का आयोजन

गाजियाबाद में चार दिवसीय भक्तमाल जयंती का आयोजन

Tricity Today | गाजियाबाद स्थित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते कार्यक्रम आयोजक

संस्कार परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री भक्तमाल जयंती का आयोजन 6 से 9 फरवरी तक अल्ट सेंटर ऑडिटोरियम मे किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से धर्मगुरु उपस्थित होंगे। 

सोमवार को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल ने बताया कि, 6 फरवरी को दिव्य संत सम्मेलन के साथ भक्तमाल जयंती का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से मलूकपीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास, केसवानंद, इंद्रेश, अजय याज्ञनिक, रामरोशन दास, रंगीली सखी, राम कृपाल दास सहित बड़ी संख्या में संत मौजूद रहेंगे। वही 7 से 9 फरवरी तक भक्त माली नवनीत प्रिय दास द्वारा प्रवचन किए जाएंगे। 

नवनीत प्रिय दास ने बताया कि भक्तमाल जयंती के अवसर पर समाज व युवाओं में ज्ञान और संस्कृति की प्रभा जागृत करने के लिए प्रवचन किए जाएंगे। प्रवचनों के माध्यम से देश की संस्कृति सभ्यता और महापुरुषों की जानकारी भी दी जाएगी साथ ही भजन कीर्तन में सुंदरकांड का पाठ भी होगा। इस दौरान समाजसेवी वीके अग्रवाल, नवीन सिंघल, संदीप सिंघल, अरविंद भारद्वाज व लोकेश सिंगल मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.