Google Image | गाजियाबाद नगर निगम
वसुंधरा सेक्टर-4 ए मनोकामना सोसायटी के लोग नगर निगम की लापरवाही से पिछले दो वर्षों से जूझ रहे हैं। महज 200 मीटर लंबी सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं। दो वर्ष पूर्व जब सोसायटी में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, उस दौरान निर्माण सामाग्री खत्म हो गई थी। ठेकेदार निर्माण सामाग्री आने के बाद सड़क बनाने की बात कहकर चला गया। तभी से निर्माण अधूरा लटका पड़ा है।
दो साल बीतने के बावजूद सोसायटी के लोग निर्माणब सामाग्री का इंतजार कर रहे हैं। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सोसायटी की 200 मीटर सड़क बनाने को लेकर वह लोग कई बार अलग-अलग अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। कई बार लिखित पत्राचार भी कर चुके हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिलता है। काम नहीं हुआ। प्रदीप मिश्रा का कहना है कि एक बार वसुंधरा के अन्य सेक्टरों में जहां सड़क निर्माण का काम चल रहा है। वहीं, बार-बार शिकायत के बावजूद मनोकामना सोसायटी में अब तक सड़क नहीं बनी है। यह छोटी सी सड़क अब लोगों की परेशानी का सबब बनने लगी है।
वहीं, वसुंधरा सेक्टर-1 की भी सड़कें खस्ताहाल में हैं। स्थानीय आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने यहां की सड़कों को बनाने के लिए भी आईजीआरएस सेल में शिकायत की है। एक वर्ष पूर्व इस सड़क को बनवाने का मेयर आशा शर्मा ने भी आदेश जारी किया था, लेकिन काम नहीं हो सका है। अब बरसात की वजह से इन टूटी सड़क पर जल जमाव हो रहा है। जिसकी वजह से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।