अपराधियो पर कसे नकेल, विवेचनाओं का समय से करें निस्तारण : एसएसपी

अपराधियो पर कसे नकेल, विवेचनाओं का समय से करें निस्तारण : एसएसपी

अपराधियो पर कसे नकेल, विवेचनाओं का समय से करें निस्तारण : एसएसपी

Tricity Today | गाजियाबाद एसएसपी ने जिले में अपराध रोकथाम के लिए घंटाघर कोतवाली में की बैठक

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को स्पष्ट निर्देश कि अपराध पर अंकुश लगाने के साथ विवेचनाओं का जल्दी निस्तारण करना होगा। शनिवार को घंटाघर कोतवाली में एसएसपी नैथानी ने एसपी सिटी मनीष मिश्रा, सीओ धर्मेंद्र चौहान, सीओ अंशु जैन, सीओ राकेश मिश्रा आदि की मौजूदगी में घंटाघर कोतवाली, थाना विजय नगर समेत शहर के अन्य थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के साथ बैठक की। 

एसएसपी ने कहा कि शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बेहतर पुलिसिंग का परिचय देते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें। अपराध रोकने के साथ टै्रफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने और विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी को निर्देश दिए कि थाने और चौकी में आने वाले आगंतुकों,पीडि़तों की समस्या को धैर्यपूवर्क सुनकर उनका निस्तारण करें। 

यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए अभियान चलाया जाए। व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद उनका निस्तारण किया जाए। थानों में पंजीकृत मुकदमों का तीव्र गति से निसतारण करने के साथ ही थानों और चौकी में साफ-सफाई रखने के अलावा थानों में खड़े वाहनों का निस्तारण जल्द कराया जाए। थानों और चौकी में अभिलेखों का रिकॉर्ड बेहतर तरीके से रखने के निर्देश दिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.