गाजियाबाद एसएसपी अपराध की रोकथाम के लिए ऐसे लेंगे पब्लिक की मदद

गाजियाबाद एसएसपी अपराध की रोकथाम के लिए ऐसे लेंगे पब्लिक की मदद

गाजियाबाद एसएसपी अपराध की रोकथाम के लिए ऐसे लेंगे पब्लिक की मदद

Tricity Today | Kalanidhi Naithani SSP

जुआ, सट्टा, शराब आदि के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब पब्लिक की मदद लेगी। इसके लिए गाजियाबाद पुलिस ने एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि, लोग 9454403434 नंबर पर कॉल कर ऐसे अवैध कामों के बारे में बता सकते हैं। जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखकर मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस इस प्रकार के अवैध कारोबार में अगर कोई पुलिसकर्मी जुड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने बताया कि, कई बार लोगों के पास ऐसे अवैध कामों की जानकारी होती है, लेकिन वह थाने जाने से बचते हैं। ऐसे में वे अपने घर से ही एंटी क्राइम हेल्पलाइन में शिकायत कर सकते हैं। वह इस नंबर पर फोटो और विडियो वॉट्सऐप के जरिए शेयर कर सकते हैं। इससे पुलिस मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी। इस दौरान जानकारी देने वाले को परेशान नहीं किया जाएगा। अगर उन्हें कोई परेशान करता है तो इसकी जानकारी भी इसी नंबर दे सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.