ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सड़कों में गड्ढे भरने का अभियान शुरू किया, अब तक 472 गड्ढे भरे गए

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सड़कों में गड्ढे भरने का अभियान शुरू किया, अब तक 472 गड्ढे भरे गए

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सड़कों में गड्ढे भरने का अभियान शुरू किया, अब तक 472 गड्ढे भरे गए

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा ईस्ट एवं वेस्ट क्षेत्र में 472 गडढों को भर दिया है। इससे आवागमन में लोगों की हो रही परेशानी दूर हो गई है। ग्रेटर नोएडा की सड़कों में हुए गडढों के भरने की शुरुआत सितम्बर में हो गई थी।  प्राधिकरण ने नालेज पार्क-1, नालेज पार्क-2, नालेज पार्क-3, इकोटेक-1, बीटा-1, सेक्टर-36, सिग्मा-1, 2, 3, डेल्टा-1, म्यू-1, 2 आदि में 476 गड‘ढे चिह्नित किए गए थे। इसमें से 404 गड‘ढे भर दिए गए। 

इसी तरह गौर सिटी, बालक इण्टर कालेज, सूरजपुर इन्ट्री प्वाइंट, चौगानपुर, इकोटेक-3, सुत्याना आदि में 183 गड‘ढे चिन्हित किये गये थे। इसमें से 68 गड‘ढों को भरा जा चुका है। शेष गड‘ढों को 15 दिनों में रिपेयर करवा दिया जायेगा। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने इसको लेकर अफसरों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में जीएम परियोजना समाकान्त श्रीवास्तव, सीके त्रिपाठी, कपिल देव, अनिल जौहरी, अमित भार्गव आदि मौजूद रहे।

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 70 सड़कें/सम्पर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आती है। इनका रखरखाव लोक निर्माण विभाग करता है। इन सड़कों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट/सोशल मीडिया पर जारी कर दी गई है। इन सड़कों के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता विमल कुमार के मोबाइल नंबर 9412427666 पर दी सकती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.