सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 10 हजार का जुर्माना ठोका

सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 10 हजार का जुर्माना ठोका

सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 10 हजार का जुर्माना ठोका

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

कूड़ा निस्तारण को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सख्त हो गया है। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने डेल्टा-3 निवासी व्यक्ति के खिलाफ 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने कहा कि अगर दोबारा ऐसा किया तो फिर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल होने पर यह कार्रवाई की गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि सेक्टर डेल्टा-3 में रहने वाले नवनीत शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने टेंपो में भरकर कूड़ा सड़क के किनारे फेंक दिया। इसको लेकर वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में सड़क पर पड़ा कूड़ा दिख रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि इसके बाद कार में सवार एक व्यक्ति पहुंचा। उसने अपना नाम नवनीत शर्मा बताया। साथ ही कूड़ा डालने पर सफाई दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शहर के लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की। 

प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नवनीत के घर पहुंची और 10 हजार रुपये के जुर्माना की रसीद थमा दी। प्राधिकरण के प्रबंधक वैभव नागर ने बताया कि उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में कूड़ा डाला तो फिर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.