ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी ने नजीर पेश की, कोरोना से ठीक होकर लौटी डॉक्टर और उनके बच्चे का कुछ इस तरह स्वागत किया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी ने नजीर पेश की, कोरोना से ठीक होकर लौटी डॉक्टर और उनके बच्चे का कुछ इस तरह स्वागत किया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी ने नजीर पेश की, कोरोना से ठीक होकर लौटी डॉक्टर और उनके बच्चे का कुछ इस तरह स्वागत किया

Tricity Today | Cherry County Noida Extension

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी ने संवेदनशीलता और मानवता की एक शानदार मिसाल पेश की है। अक्सर देखने में आता है कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को परिवार, पड़ोस और समाज के लोग समर्थन देने की बजाय उनसे किनारा करने लगते हैं। भले ही कोरोना पेशेंट ठीक होकर घर लौट आते हैं, उनके साथ भेदभाव भरा रवैया अपनाया जाता है। उन्हें एहसास कराया जाता है कि वह अछूत हैं।

चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने सोमवार की शाम 6:00 बजे तालियां और थालियां पीटकर अपनी पड़ोसी महिला डॉक्टर और उसके बच्चे का स्वागत किया। दरअसल, महिला डॉक्टर करीब एक सप्ताह पूर्व कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाई गई थीं। उन्हें ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया था। रविवार को डॉक्टर और उनका नवजात बच्चा ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। महिला डॉक्टर ने अपने बच्चे को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ही जन्म दिया था। 

चेरी काउंटी के निवासियों ने कहा, "जो डॉक्टर साहिबा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, वो अब स्वस्थ होकर अपने नवजात शिशु सहित अपने घर वापिस आ चुकी हैं, उनके सम्मान और घर वापिस आने की खुशी में और ईश्वर का आभार प्रकट करने के लिए समस्त निवासियों ने शाम 6 बजे अपनी अपनी बलकोनियों में आकर ताली और थाली बजाईं।"

इस प्रक्रिया में प्रमुख रूप से ज्ञान सिंह, मोहम्मद साद, सुनील सचदेव, मनीष त्रिपाठी, शैलेन्द्र समैया, अनय टंडन, हिमांशु खन्ना, शोएब खान, अमित सोबती, सचिन जैन और सजल गुप्ता शामिल हुए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.